'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का चेहरा बन चुके हैं', यह कहना है एक अमेरिकी सांसद का जिन्होंने 2014 के बाद से देश में हुए विकास कार्यों और आर्थिक प्रगति के लिए भारतीय प्रधानमंत्री की सराहना की है. अमेरिकी कांग्रेस में भारत के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक माने जाने वाले ब्रैड शेरमन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं.
हालांकि उन्होंने कहा कि रूस और भारत के रक्षा संबंध भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक चुनौती हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में शेरमन ने मंगलवार को कहा, 'पीएम मोदी भारत का चेहरा बन चुके हैं और हमने आर्थिक प्रगति को देखा है. जाहिर है कि हर देश के सामने चुनौतियां हैं और हर नेता चुनौतियों का सामना कर रहा है.'
'भारत-अमेरिका के बीच व्यापार आसमान छू रहा'
शेरमन ने कहा, 'मैं किसी देश की सफलता का श्रेय केवल एक नेता को नहीं देता. 1.3 अरब से ज्यादा लोग मिलकर काम कर रहे हैं और भारत को कामयाब बनाने का प्रयास कर रहे हैं.' सीनियर डेमोक्रेट शेरमन हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्य हैं और पिछले 28 साल से भारत-अमेरिका संबंधों पर काम कर रहे हैं. शेरमन ने कहा, 'भारत-अमेरिका के संबंध बेहद मजबूत हुए हैं. अमेरिका और भारत के बीच व्यापार आसमान छू रहा है.'
'रूस के साथ संबंध भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए चुनौती'
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय-अमेरिकी सबसे ज्यादा शिक्षित हैं और अमेरिका के सभी जातीय समूहों की तुलना में उनकी आय सबसे अधिक है. शेरमन ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों का विस्तार होते देखना चाहते हैं.
वहीं शेरमन ने कहा कि भारत का रूस के साथ रक्षा संबंध जारी है और यह अमेरिका-भारत संबंधों के लिए एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल रूस के साथ हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं. हम सभी यूक्रेन में युद्ध के सफल समाधान की उम्मीद करते हैं और मुझे लगता है कि इससे निश्चित ही पूरी दुनिया को बहुत मदद मिलेगी.
aajtak.in