गुरुवार को अमेरिकी संसद भवन में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके के पास में एक बम होने की सूचना दी गई. कहा गया कि अमेरिकी संसद भवन के पास स्थित लाइब्रेरी के बाहर एक पिकअप ट्रक में संभवत: विस्फोटक मिला. अभी तक इस बम की पुष्टि नहीं की गई है और मौके पर पहुंच कैपिटल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
अमेरिकी संसद भवन के पास ट्रक में बम होने की खबर
अभी के लिए सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने आसपास की सभी इमारतों को खाली करने का निर्देश दे दिया है. वहीं स्थानीय लोगों से भी इस इलाके में ना आने की अपील की गई है. कहा गया है कि अभी जांच जारी है और सबकुछ सामान्य होने के बाद ही फिर आवाजाही शुरू की जाएगी. पुलिस और तमाम अधिकारियों के लिए ये घटना ज्यादा मायने इसलिए रखती है क्योंकि जिस पुस्तकालय के बाहर ये संदिग्ध ट्रक मिला है वो संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट के करीब है. इसी वजह से बम की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आगे की जांच शुरू कर दी गई.
कानून प्रवर्तक अधिकारियों ने घटना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है. सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि अभी भी इस मामले की जांच जारी है और ये जानने का प्रयास है कि ट्रक में मिला संदिग्ध सामान कोई उपकरण है या फिर विस्फोटक? इसके अलावा उस बस ड्राइवर से भी पूछताछ संभव है. डेटोनेटर को लेकर भी सवाल-जवाब किए जा सकते हैं.
एक्शन मोड में पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर स्नाइपर्स भेज रही है, वहीं पुलिस गाड़ियों के जरिए ही इलाके को भी बंद कर दिया गया है. हर जगह पर पुलिस बैरिकेडिंग देखने को मिल रही है. इस सब के अलावा कैपिटल कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले कर्मचारियों को भी पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. राहत की खबर ये भी है कि अभी सीनेट और प्रतिनिधि सभा दोनों छुट्टी पर हैं, ऐसे में स्थिति को आसानी से कंट्रोल में कर लिया गया. पुलिस द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि सभी लोग शांत रहें और कुछ समय के लिए इस क्षेत्र से भी दूर रहें.
ये भी पढ़ें
aajtak.in