यूक्रेन में ग्राम परिषद की बैठक में उपाध्यक्ष ने सहकर्मियों पर फेंके बम, 1 की मौत, 26 घायल

यूक्रेनी नेशनल पुलिस के मुताबिक विस्फोट में फ्यूज नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 26 अन्य लोग घायल हो गए. यह विस्फोट विलेज काउंसिल की बैठक में किया गया. घायलों में से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
यूक्रेन में एक विलेज काउंसिल की मीटिंग के दौरान डिप्टी ने बम विस्फोट कर दिया. (फोटो: स्क्रीनग्रैब) यूक्रेन में एक विलेज काउंसिल की मीटिंग के दौरान डिप्टी ने बम विस्फोट कर दिया. (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

aajtak.in

  • कीव,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:54 AM IST

यूक्रेन में शुक्रवार को एक ग्राम परिषद की बैठक के दौरान एक शख्स ने ग्रेनेड विस्फोट कर दिया. इस घटना में मीटिंग रूम में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक स्थानीय समाचार एजेंसी ने बताया कि यह घटना, जो कैमरे में कैद हो गई, यूक्रेन के जकारपट्टिया क्षेत्र में केरेत्स्की ग्राम परिषद की इमारत में हुई.

Advertisement

यूक्रेनी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, ग्रेनेड विस्फोट करने वाला व्यक्ति ग्राम परिषद का उप प्रधान है. यूक्रेन की नेशनल पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा, 'आज 11:37 बजे, लाइन 102 पर एक संदेश मिला कि मुकाचेवो जिले के केरेत्स्की काउंसिल की इमारत में एक प्रतिनिधि ने ग्रेनेड विस्फोट कर दिया'.

विस्फोट में 1 की मौत, 26 अन्य घायल

यूक्रेनी नेशनल पुलिस के मुताबिक, 'विस्फोट में फ्यूज नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 26 अन्य लोग घायल हो गए. यह विस्फोट विलेज काउंसिल की बैठक में किया गया. घायलों में से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने ग्रेनेड विस्फोट करने वाले व्यक्ति को बचा लिया है. यह स्पष्ट नहीं है कि कितने ग्रेनेड विस्फोट किए गए, या डिप्टी का क्या मकसद था'. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में टेबल पर कुछ लोग बैठे हैं. सबके सामने माइक लगी हुई है. टेबल के सामने कुर्सियां लगी हैं जिस पर कुछ और लोग बैठे हुए हैं. वे आपस में किसी मुद्दे पर बहस कर रहे हैं. तभी एक शख्स कमरे का दरवाजा खोलता है और अंदर दाखिल होता है. वह गेट बंद करके वहीं खड़ा हो जाता है. 

दो वर्षों से युद्ध में उलझा हुआ है यूक्रेन

शख्स चुपचाप अन्य सदस्यों की बहस सुनता रहता है फिर अपने जैकेट की दोनों जेब से कुछ निकालते हुए सबको चुप रहने का इशारा करता है. वह तीन बार फर्श पर कुछ फेंकता है और अन्य लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही विस्फोट होने लगता है. कमरा धुंआ धुंआ हो जाता है और चीख पुकार मच जाती है. गत दो वर्षों से यूक्रेन में समय-समय पर विस्फोट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बता दें कि यह देश फरवरी 2022 से रूस के आक्रमण का सामना कर रहा है और युद्ध में उलझा हुआ है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement