पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रक पर आत्मघाती हमला, 2 की मौत, 24 घायल

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की धमकी के अगले दिन ही पाकिस्तान के क्वेटा शहर में पुलिस के ट्रक पर आत्मघाती हमला किया गया है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, 20 पुलिसकर्मियों सहित कुल 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
आत्मघाती हमले के बाद पलटी पुलिस की बस. (फोटो- जियो टीवी पाकिस्तान) आत्मघाती हमले के बाद पलटी पुलिस की बस. (फोटो- जियो टीवी पाकिस्तान)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

पाकिस्तान की सेना और पुलिस एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर आ गई है. क्वेटा शहर में पुलिस के ट्रक पर आत्मघाती हमला किया गया है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, 20 पुलिसकर्मियों सहित कुल 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

आत्मघाती हमला क्वेटा के बालेली इलाके में हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

क्वेटा के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल गुलाम अजफर महेसर ने बताया कि विस्फोट पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किया गया. शुरुआती जांच में ही स्पष्ट हो गया है कि ये एक आत्मघाती हमला था. घटनास्थल से आत्मघाती हमलावर के अवशेष भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण पुलिस ट्रक पलटकर खाई में गिर गया था.

DIG मेहसर ने बताया कि खाई में गिरने के बाद ट्रक के नीचे कुचले जाने के कारण एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. करीब 20 पुलिसकर्मी और 4 स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों में से दो की हालत गंभीर है.

एक दिन पहले ही पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने अपने आतंकियों को पूरे पाकिस्तान में हमले करने के आदेश दिए थे. इससे पाकिस्तान में खलबली मच गई थी.

टीटीपी के ठिकाने के तार अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर मौजूद कबाइली क्षेत्र हैं. टीटीपी का मकसद पाकिस्तान की चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने की है ताकि वह इस्लामिक शरिया कानून को वहां पर लागू कर सके. इसके लिए टीटीपी ने पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए कई बार प्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तानी सेना पर हमला किया और कई पाकिस्तानी नेताओं की हत्या की.

Advertisement

टीटीपी आमतौर पर आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल करता है, जिसके तहत वह पाकिस्तानी सेना के हजारों सैनिकों, आम लोगों को मार चुका है. टीटीपी के संस्थापक नेता बैतुल्ला मसूद ने 30 मार्च 2009 को लाहौर की पुलिस अकेडमी पर हमले की सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में हमलावरों ने ऑटोमैटिक मशीन गनों से पुलिस रिक्रूट की भीड़ पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें आठ की मौत हो गई थी जबकि 100 घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement