पाकिस्तान में लैपटॉप की बैटरी फटने से घर में लगी आग, भाई-बहन की मौत, 7 अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान के पंजाब में लैपटॉप की बैटरी फटने से भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लैपटॉप की बैटरी तब फटी, जब उसे चार्ज किया जा रहा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

पाकिस्तान के पंजाब में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें लैपटॉप की बैटरी फटने से घर में आग लग गई. हादसे में एक भाई-बहन की मौत हो गई तो वहीं घर में मौजूद 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. पंजाब प्रांत की सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

Advertisement

पंजाब प्रांत की पुलिस के मुताबिक हादसा फैसलाबाद के शरीफपुरा इलाके में हुआ. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लैपटॉप की बैटरी तब फटी, जब उसे चार्ज किया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घर में रहने वाले पांच बच्चों और दो महिलाओं सहित परिवार के 9 सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया

मरियम नवाज ने जाहिर किया दुख

घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद 9 में से 2 घायलों (भाई-बहन) ने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद बच्चों की मौत पर पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना और सहानुभूति भी व्यक्त की है.

डिप्टी कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आग से जलकर घायल हुए लोगों के लिए सर्वोत्तम उपचार और चिकित्सा सुविधाओं के प्रावधान का आदेश दिया गया है. फ़ैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने भी घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है.

Advertisement

यूपी में फट गई थी स्मार्टफोन की बैटरी

बैटरी फटने का एक केस उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी सामने आ चुका है. यहां स्मार्टफोन एक परिवार के लिए काल बन गया था. हादसे में एक ही परिवार के 4 बच्चों की जान चली गई थी, जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

गुजरात में फटी थी ई-बाइक के बैटरी

इसके अलावा बैटरी फटने का एक केस गुजरात के बनासकांठा में भी सामने आया था. यहां डीसा में ई-बाइक की बैटरी में ब्लास्ट हो गया था. धमाका तब हुआ था, जब ई-बाइक की बैटरी को चार्ज किया जा रहा था. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement