विमान के लैंडिंग गियर बॉक्स में मिले दो शव, अमेरिका के फ्लोरिडा एयरपोर्ट का मामला

दक्षिण फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल एयरपोर्ट पर जेटब्लू विमान के लैंडिंग गियर में दो शव मिले हैं. घटना की जांच की जा रही है. हाल के महीनों में विभिन्न उड़ानों में बिना टिकट यात्री पकड़े गए हैं. इससे पहले शिकागो से उड़ान भरने वाली फ्लाइट के लैंडिंग गियर में भी शव पाया गया था.

Advertisement
विमान के लैंडिंग गियर बॉक्स में मिले शव (PHOTO - JetBlue X Post) विमान के लैंडिंग गियर बॉक्स में मिले शव (PHOTO - JetBlue X Post)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

दक्षिण फ्लोरिडा के एक एयरपोर्ट पर जेटब्लू एयरलाइंस के एक विमान के लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया. फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान ने सोमवार रात को लैंडिंग की, जब ये शव पाए गए. इस खबर ने विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जेटब्लू एयरलाइंस के बयान के मुताबिक, ये शव पोस्ट-फ्लाइट इंसपेक्शन के दौरान मिले. विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ. केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल पहुंचा था. इस घटना की जानकारी एयरलाइंस ने मंगलवार को दी. फिलहाल, शवों की पहचान की जा रही है. उनके नाम जारी नहीं किए गए हैं. इस बात की भी जांच की जा रही है कि वे आखिर लैंडिंग गियर में कैसे पहुंचे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घने कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, जीरो विजिबिलिटी के कारण विमानों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

दोनों को मौके पर ही घोषित कर दिया गया मृत

बताया जा रहा है कि दोनों लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस घटना में विमान के केबिन क्रू या विमान के संचालन का कोई संबंध नहीं है. इसलिए, वे इस घटना की जांच नहीं करेंगे.

शिकागो की फ्लाइट में भी पाया गया था शव

एक महीने के भीतर ऐसा दूसरी बार है जब विमान के लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में शव मिले हैं. इससे पहले दिसंबर महीने में माउई एयरपोर्ट पर शिकागो से आए विमान के लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में भी शव पाया गया था. हाल के महीनों में देखा गया है कि विमानों के केबिन्स में बिना टिकट के यात्री यात्रा करते पाए गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: साउथ कैलिफोर्निया: उड़ान भरते ही छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत और 15 जख्मी

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए लोग

इससे पहले नवंबर महीने में न्यूयॉर्क से पेरिस जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक रूसी महिला बिना टिकट चढ़ गई थी, जिसे पेरिस में उतरने पर गिरफ्तार कर लिया गया. उसी तरह, क्रिसमस के मौके पर सिएटल से होनोलूलू जा रही डेल्टा विमान में बिना टिकट का यात्री पाया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement