पाकिस्तान ने भेजी थी मदद लेकिन तालिबान ने कर दिया अपमान

हाल ही में तालिबान ने कहा था कि पाकिस्तान या कोई और भी देश अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार को समावेशी होने की सलाह ना दें. इस बयान के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि तालिबान और पाकिस्तान के संबंधों में दरार आने की संभावना बढ़ चुकी है. हालांकि तालिबान ने पाकिस्तान से जुड़ी एक और घटना में अपने एक्शन के सहारे साफ किया है कि तालिबान-पाकिस्तान के हालात बिगड़े नहीं हैं. 

Advertisement
पाकिस्तानी झंडे को हटाते लोग, फोटो क्रेडिट: ट्विटर पाकिस्तानी झंडे को हटाते लोग, फोटो क्रेडिट: ट्विटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • पाकिस्तानी ट्रक राहत सामग्री लेकर पहुंचे थे अफगानिस्तान
  • पाकिस्तानी झंडे के अपमान पर तालिबान की कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने तालिबान की मदद के लिए राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी लेकिन वहां उसके राष्ट्र ध्वज का ही अपमान हो गया. दरअसल तोरखम सीमा के जरिए पाकिस्तान के 17 राहत सामग्री से भरे ट्रकों को अफगानिस्तान लाया जा रहा था लेकिन तालिबान के बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड्स ने इनमें से एक ट्रक से पाकिस्तान के झंडे को ही हटा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पाकिस्तानी नाराजगी जाहिर करने लगे. विवाद होने पर तालिबान ने आरोपियों के खिलाफ ऐक्शन लिया है.

Advertisement

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस घटना को लेकर खेद भी जताया है. मुजाहिद ने इस मामले में कहा है कि जो भी लोग इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. 

मुजाहिद ने कहा कि सभी तालिबानी लीडर्स ने इस मामले में दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राहत सामग्री से भरे ट्रकों के साथ इस तरह की घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हम ऐसी घटनाओं को बंद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में 17 ट्रक भेजे थे जिसमें 278 टन खाने का सामान मौजूद था. इसमें 65 टन शुगर, तीन टन दालें, 190 टन आटा, 11 टन कुकिंग ऑयल और 31 टन चावल था. 

ठंड के मौसम के लिए कंबल और टेंट भी भेजेगा पाकिस्तान

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने तोरखम के जरिए अफगानिस्तान की मदद करना शुरू कर दिया है. हमारे CG जलालाबादा अबीदुल्ला ने पाक-अफगान सहयोग मंच से 13 ट्रकों की खाद्य सामग्री को प्राप्त किया है और इन ट्रकों को अफगानिस्तान के अलग-अलग प्रांतों में भेजा जाएगा. इसके अलावा बाकी 4 ट्रकों को अफगानिस्तान के नंगारहर में मौलवी मुबारिज ने प्राप्त किया. 

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान ने C-130 विमान के जरिए 32 टन आटा, छह टन कुकिंग ऑयल और दो टन दवाएं भिजवाई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने अब भूमि मार्गों का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है और आने वाले कुछ हफ्तों में भी राहत सामग्री अफगानिस्तान पहुंचाने का काम जारी रहेगा. अगले कुछ महीनों में सर्दियों को देखते हुए कंबल और टेंट भी पाकिस्तान राहत सामग्री के तौर पर भेजेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement