श्रीलंका: राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ तस्वीर खिचवाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया है जिसने पिछले महीने राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ तस्वीरें क्लिक करवाई थीं. पुलिस और भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी कर रही है.

Advertisement
श्रीलंका में पिछले महीने हुआ बड़ा प्रदर्शन श्रीलंका में पिछले महीने हुआ बड़ा प्रदर्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

श्रीलंका में नई सरकार का गठन हो चुका है. जमीन पर कुछ फैसले भी लिए गए हैं, लेकिन तमाम तरह की चुनौतियों की वजह से बने आर्थिक संकट से निपटना अभी भी मुश्किल साबित हो रहा है. पिछले महीने तक तो ये स्थिति हाथ से बाहर हो गई थी जब राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया था. उस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल रही जहां पर एक युवक ने राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठकर आराम से फोटो कल्कि करवाई थी. अब उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

Colombo Crimes Division (CCD) ने बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पिछले महीने 9 जुलाई को ये शख्स अवैध रूप से राष्ट्रपति भवन में घुस गया था और फिर वहां पर राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ तस्वीर क्लिक करवाने लगा. लेकिन पुलिस ने अब उस युवक को धर दबोचा है. वैसे जिस समय की ये घटना है, तब श्रीलंका में आर्थिक के साथ-साथ राजनीतिक संकट काफी बड़ा था. उस समय गोटबाया राजपक्षे देश छोड़ भाग चुके थे और पूरे देश में आपातकाल का दौर चल रहा था. हालात इतने खराब थे कि लोगों को अपने हक के लिए सड़क पर उतरना पड़ा था. लेकिन फिर 22 जुलाई को देश की सेना ने एक बार फिर राष्ट्रपति भवन को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त करवा दिया था.

Advertisement

वर्तमान में श्रीलंका में नई सरकार का गठन हो चुका है. रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. एक बार फिर श्रीलंका में हालात सुधारने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. इस प्रक्रिया में भारत से मिल रही बड़ी मदद का अहम योगदान है. खुद रानिल विक्रमसिंघे ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है. जोर देकर कहा गया है कि भारत की वजह से श्रीलंका को नई जिंदगी मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement