सऊदी अरब में महिलाएं आज भी पूरी तरह आजाद नहीं हैं. मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के बाद चीजें बदली जरूर हैं, लेकिन अभी भी पश्चिमी देशों के हिसाब से अरबी महिलाएं या लड़कियां, पुरुषों के मुकाबले, उतनी ऊंची उड़ान नहीं भर पाती हैं, जितने के लिए वे सक्षम हैं.
हालांकि, इन्हीं पाबंदियों के बीच कुछ ऐसी लड़कियां भी रहीं जिन्होंने उन जंजीरों को तोड़कर खुद को दुनिया के सामने साबित किया है. और फैशन और हॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाकर महिलाओं को दबाने वाली मानसिकता के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश किया.
दीना अल खुदारी
सऊदी अरब की राजधानी जेद्दाह में पैदा हुई मॉडल दीना अल खुदारी, बेशक अरब देश से आती हैं, लेकिन देखने में वे किसी अमेरिकन या किसी अन्य वेस्टर्न देश की मॉडल से कम नहीं हैं.
सिर्फ 18 साल की उम्र में ही दीना ने टिकटॉक पर वीडियो बनानी शुरू की और वे काफी मशहूर हो गईं. जिसके बाद उनपर दुनिया की नजर गई. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इंस्टाग्राम पर भी दीना काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटो और वीडियो को शेयर करती हैं.
अमीरा अल जुहेर
सऊदी अरब मूल की अमीरा अल जुहेर खूबसूरत के साथ-साथ कम ही उम्र में फैशन जगत में अच्छे मुकाम पर हैं. हाल ही में उन्हें एलीट मॉडल मैनेजमेंट के लिए साइन भी किया गया है.
इससे पहले अमीरा अल जुहेर अरमानी समेत कई बड़े ब्रांड्स में भी नजर आ चुकी हैं. अमीरा इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं और अपने फोटो, वीडियो शेयर करती हैं.
आसमा अल तुर्क
बेहद खूबसूरत दिखने वाली आसमा अल तुर्क भी मूल रूप से सऊदी अरब की रहने वाली हैं. आसमा ने सिर्फ दो साल में ही फैशन करियर में इतना अच्छा कर दिखाया कि उन्हें कई बड़ी मैगजीन कवर पर ले चुकी हैं. आसमा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने करियर से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं.
शाहद सलमान
शाहद सलमान सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. सबसे खास बात है कि शाहद उन मॉडलों में से एक हैं, जिन्हें वोग जैसी मैगजीन के कवर पर आने का मौका मिल चुका है.
साल 2019 में जून महीने के एडिशन में शाहद सलमान वॉग अरब के कवर पेज पर नजर आई थीं. शाहद भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटो, वीडियो शेयर करती हैं.
तलीदाह तमेर
21 साल की तलीदाह तमेर सऊदी की फैशन मॉडल हैं, जिनकी परवरिश जेद्दाह में ही हुई है. तलीदाह पहली ऐसी सऊदी मॉडल हैं जो पेरिस के फैशन वीक में रैंप वॉक कर चुकी हैं.
aajtak.in