Ukraine-Russia War: रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर डाला घेरा, मुकाबले के लिए लोगों में बांटी गईं 10 हजार ऑटोमैटिक राइफल्स

Ukraine-Russia War: यूक्रेन में हालात अब भयावह हो गए हैं. रूसी सेना राजधानी कीव को लगातार निशाना बना रही है. ऐसे में जहां लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, वहीं आम नागरिकों को 10 हजार ऑटोमैटिक राइफल्स भी दी गई हैं, ताकि लोग देश के लिए लड़ सकें.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

गौरव सावंत

  • कीव,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • कीव में रूसी सेना कर रही लगातार हमले
  • कीव के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी

Ukraine-Russia War: यूक्रेन-रूस की जंग अब खतरनाक दौर में पहुंच गई है. रूस न सिर्फ यूक्रेन की राजधानी कीव पर घेरा डाल रहा है, साथ ही इस देश के आम नागरिक भी इसका दंश झेल रहे हैं. बेगुनाहों के मारे जाने की खबरें लगातार कीव से आ रही हैं. यूक्रेन को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि शुक्रवार का दिन उनके देश में कितनी तबाही लेकर आने वाला है. सुबह होते ही रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

कीव की मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन की सेना ने अब देश की रक्षा के लिए वहां के स्थानीय लोगों को हथियार थमाने शुरू कर दिए हैं. लिहाजा 10 हजार असॉल्ट राइफलें वहां से लोकल्स को दी गईं हैं. इस भयावह हालात में यूक्रेन के लोग खौफ के साए में हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) बेबस नजर आ रहे हैं.

हथियार और सहायता की जरूरत

इसी बीच यूक्रेन ने अपील की है कि वह दुनियाभर से हथियार और सहायता चाहता है. क्योंकि देश के सामने अभी मानवीय संकट है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इससे पहले ऐलान किया था कि एक ओर हम जहां अपनी सेना को एकजुट कर रहे हैं, वहीं लोगों को भी इसके लिए तैयार किया जा रहा है. 

जेलेंस्की ने की भावुक अपील

Advertisement

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक भावुक अपील करते हुए राजधानी कीव में रहने वाले लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि सभी लोग कार्फ्यू के नियमों का पालन करें. पूरी तरह से अलर्ट रहें. बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है. रूसी सैनिकों ने कई इलाकों को घेरना और कब्जे करना शुरू कर दिया है. 

सेनाओं को एकजुट कर रहा यूक्रेन

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम सेनाओं को एकजुट कर रहे हैं. यह लामबंदी 90 दिन तक चलेगी. उन्होंने सेना के कर्मचारियों को सेना में सेवा देने लिए योग्य लोगों को तैयार करने का काम सौंपा. वहीं राष्ट्रपति के मंत्रिमंडल को लामबंदी के लिए पैसे के अलॉटमेंट का जिम्मा दिया गया है. 

रूस ने यूक्रेन पर कई हमले किए

यूक्रेन के गृह मंत्री Anton Gerashchenko ने बताया है कि कीव में सुबह से कुल छह धमाके हो चुके हैं. उनके मुताबिक, ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हैं. साथ ही कहा कि कार्रवाई करते हुए रूस का एक विमान भी गिराया गया है. वहीं यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि ओस्टोमेल हवाई अड्डे पर रूसी छापे विफल रहे हैं. हवाई अड्डा यूक्रेनी सेना के कंट्रोल में है.

25 रूसी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण

Advertisement

वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उनकी सेना ने 5 रूसी जेट 2-Su-30s समेत  50 रूसी सैनिक मार गिराए हैं. वहीं 25 रूसी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है. साथ ही कई टैंक भी ध्वस्त कर दिए गए हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement