रोमानिया के राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा उलटफेर, यूक्रेन सपोर्टर निकुसोर डैन ने ट्रंप समर्थक जॉर्ज सिमियन को दी शिकस्त

रोमानिया में बुखारेस्ट के मेयर और मध्यमार्गी नेता निकुसोर डैन ने राष्ट्रपति चुनाव में आश्चर्यजनक जीत हासिल की है. 55 वर्षीय गणितज्ञ डैन ने कट्टर दक्षिणपंथी उम्मीदवार जॉर्ज सिमियन को हराकर लगभग 5.83 मिलियन वोट प्राप्त किए, जो कुल मतों का 54-55% था.

Advertisement
निकुसोर डैन ने राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर जीता (फोटो: X/@NicusorDanRO) निकुसोर डैन ने राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर जीता (फोटो: X/@NicusorDanRO)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

रोमानिया में हुए राष्ट्रपति चुनावों में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. मध्यमार्गी नेता और बुखारेस्ट के मेयर निकुसोर डैन ने धुर दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी सिमियन को कड़े मुकाबले में शिकस्त देते हुए राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. डैन ने लगभग 5.83 मिलियन वोट प्राप्त किए, और 99% मतगणना पूरी होने के बाद उनकी जीत तय मानी जा रही है.

डैन ने लगभग 5.83 मिलियन वोट हासिल किए, जो कुल मतों का 54-55% था. यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि दो सप्ताह पहले पहले दौर के मतदान में सिमियन 41% वोटों के साथ आगे थे. डैन ने अंतिम दौर में शानदार वापसी की और यूरोपीय संघ के साथ मजबूत रिश्तों और यूक्रेन समर्थन के अपने वादों से मतदाताओं का दिल जीता. 

Advertisement

डैन की अभूतपूर्व जीत

मतदान पूर्व सर्वेक्षणों में सिमियन को बढ़त मिलती दिख रही थी, लेकिन अंतिम दौर में डैन की वापसी ने मुकाबले को पलट दिया. जीत के बाद डैन ने अपने संदेश में कहा, "यह अभूतपूर्व जनसक्रियता थी, और यह जीत हर उस रोमानियाई की है जिसने मतदान कर देश और लोकतंत्र में अपना विश्वास दिखाया. अब हम एक ईमानदार, एकजुट और क़ानूनसम्मत रोमानिया के पुनर्निर्माण की शुरुआत करेंगे."

यह भी पढ़ें: पोलैंड, रोमानिया, चेक रिपब्लिक... यूरोप के 6 देशों में बाढ़ की तबाही, देखें तस्वीरें

55 वर्षीय डैन गणितज्ञ हैं और अपने शांत, नीतिपरक नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान यूक्रेन का समर्थन किया और रोमानिया की यूरोपीय संघ (EU) से मजबूत साझेदारी की वकालत की थी.  

ट्रंप समर्थक सिमियन को हराया

Advertisement

 रोमानिया ने यूक्रेन को महत्वपूर्ण सैन्य रसद सहायता प्रदान की है. वहीं सिमियन, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं, ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोकने की मांग की थी.

डैन ने चारों मध्यमार्गी दलों के साथ मिलकर एक नया गठबंधन सरकार बनाने की बात कही है, जो आने वाले हफ्तों में तय होगी. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती EU में सबसे बड़े बजट घाटे से जूझ रही अर्थव्यवस्था को संभालना है. चुनाव से पहले अफवाहें थीं कि रूसी हस्तक्षेप के चलते पहले दौर का चुनाव रद्द किया गया था. एक अन्य धुर-दक्षिणपंथी उम्मीदवार कालिन जॉर्जेस्कु को अयोग्य ठहराया गया था.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के दबाव में तीन साल बाद पहली बार वार्ता के लिए मिले रूस-यूक्रेन, सीजफायर पर नहीं बन सकी सहमति

रोमानिया के राष्ट्रपति के पास रक्षा परिषद की अध्यक्षता, विदेश नीति नियंत्रण और यूरोपीय संघ के सर्वसम्मति वाले निर्णयों पर वीटो जैसे महत्वपूर्ण अधिकार हैं. जीत के बाद डैन ने कहा, "आने वाला समय कठिन होगा, लेकिन अगर हम धैर्य और आशा के साथ आगे बढ़े, तो एक मजबूत और स्वस्थ समाज बना सकते हैं." इस चुनाव परिणाम को यूरोप में उदारवादी मूल्यों की वापसी के रूप में देखा जा रहा है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement