उड़ते विमान में बिगड़ी पायलट की तबीयत, यात्री ने कराई सुरक्षित लैंडिंग!

अचानक पायलट की तबीयत खराब हो गई और उसे तत्काल मेडिकल इमरजेंसी के लिए कॉकपिट से निकालना पड़ा. इस दौरान विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने मोर्चा संभाला. उसने विमान को ऑपरेट करने में को-पायलट की मदद की. कुछ देर में विमान की लैंडिंग हो गई.

Advertisement
उड़ते प्लेन में बिगड़ी एक पायलट की तबीयत (सांकेतिक फोटो- गेटी) उड़ते प्लेन में बिगड़ी एक पायलट की तबीयत (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

एक यात्री विमान हवा में उड़ रहा था. तभी उसके पायलट की तबीयत खराब हो गई. उसे तत्काल मेडिकल इमरजेंसी के लिए कॉकपिट से निकालना पड़ा. इस दौरान विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने मोर्चा संभाला. उसने विमान को ऑपरेट करने में को-पायलट की मदद की. मामला अमेरिका का है. 

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) के एक विमान ने लास वेगास से ओहियो के कोलंबस के लिए उड़ान भरी थी. विमान के टेकऑफ करने के कुछ ही देर बाद पायलट की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. मेडिकल इमरजेंसी की हालत में विमान को वापस लास वेगास में लैंड कराने के लिए कहा गया. 

Advertisement

इससे पहले कि पैनिक फैलता विमान में सवार एक यात्री विमान को संभालने के लिए आगे आ गया. वो पेशेवर पायलट था और एक दूसरी एयरलाइन कंपनी में काम करता था. उसने कॉकपिट में आकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क साधा. वहीं, विमान के को-पायलट ने फ्लाइट का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया. कुछ देर बाद फ्लाइट 6013 की सुरक्षित लैंडिंग हो गई. 
 
बीते बुधवार को हुई इस घटना को लेकर साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्रवक्ता क्रिस पेरी ने कहा कि एक अन्य एयरलाइन के पायलट ने फ्लाइट डेक में एंटर किया और रेडियो संचार के साथ हमारी सहायता की, जबकि हमारे साउथवेस्ट पायलट ने विमान को उड़ाया. 

विमान करीब 1 घंटे 17 मिनट तक हवा में रहा. इस दौरान एक महिला यात्री ने बीमार पायलट का इलाज किया. वह प्रोफेशनल नर्स थी. लैंडिंग के बाद पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement

जब एक अजनबी ने उड़ाया था प्लेन 

गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला पिछले साल मई में देखने को मिला था. तब अमेरिका के फ्लोरिडा में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की मदद से एक यात्री ने विमान की लैंडिंग कराई थी. दरअसल, उड़ान के दौरान पायलट की तबीयत बिगड़ गई थी. वह बेहोश हो गया था, जिसके बाद यात्री विमान को कंट्रोल करने लगा. उसके पास विमान उड़ाने का कोई एक्सपीरियंस नहीं था. लेकिन वह सेसना कारवां (Cessna Caravan) नाम के प्लेन की सेफ लैंडिंग कराने में कामयाब रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement