PAK संसद भवन के परिसर में Youtubers और Tiktokers की एंट्री पर लगा बैन

पाकिस्तान के सचिवालय ने घोषणा की है कि पत्रकारों, और अन्य मीडियाकर्मियों, जो मान्यता प्राप्त मीडिया संगठनों से जुड़े हैं और जिनके पास पंजीकरण कार्ड हैं, को विधानसभा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. अपने नोटिफिकेशन में सचिवालय ने कहा है कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स अगर सदन की कार्यवाही को कवर करना चाहते हैं तो उन्हें प्रेस सूचना विभाग से मान्यता प्राप्त कराने की आवश्यकता होगी.

Advertisement
पाकिस्तान संसद भवन परिसर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स पर बैन पाकिस्तान संसद भवन परिसर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स पर बैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

पाकिस्तान के संसद भवन ने परिसर में YouTubers, TikTokers और अन्य सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की एंट्री पर बैन लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल 23 दिसंबर को संसद भवन के गेट नंबर 1 पर कुछ अनधिकृत YouTubers/सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर द्वारा सांसदों के साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद यह फैसला लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक इस मामले को बाद में प्रेस रिपोर्टर्स एसोसिएशन के साथ उठाया गया था. जिन्होंने इस घटना से खुद को अलग करते हुए अधिकारियों से प्रेस गैलरी और सदन के प्रेस लाउंज में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए सचिवालय ने घोषणा की है कि पत्रकारों, और अन्य मीडियाकर्मियों, जो मान्यता प्राप्त मीडिया संगठनों से जुड़े हैं और जिनके पास पंजीकरण कार्ड हैं, को विधानसभा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

इसके साथ ही अपने नोटिफिकेशन में सचिवालय ने कहा है कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स अगर सदन की कार्यवाही को कवर करना चाहते हैं तो उन्हें संसद में प्रवेश के लिए खुद को प्रेस सूचना विभाग (पीआईडी) से मान्यता प्राप्त कराने की आवश्यकता होगी. वहीं जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रेस रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने इस बैन का समर्थन नहीं किया है. रिपोर्ट के अनुसार एसोसिएशन के महासचिव आसिफ बशीर चौधरी ने कहा वे सिटिजन जर्निलिस्टों पर किसी भी तरह के प्रतिबंध का समर्थन नहीं करते हैं.

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिसके चलते यहां खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं. आटे की कीमत 150 रुपये किलो के पार चली गई है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में 6 जनवरी 2022 के मुकाबले 6 जनवरी 2023 को प्याज की कीमत 36.7 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220.4 रुपये प्रति किलो, बॉयलर चिकन की औसत कीमत 210.1 रुपये प्रति किलो से 383.5 रुपये प्रति किलो, नमक का दाम 32.9 रुपये प्रति किलो से 49.1 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. बासमती चावल की कीमत इस अवधि में 100.3 रुपये से बढ़कर 146.6 रुपये प्रति किलो, सरसों के तेल का दाम 374.6 रुपये प्रति लीटर से उछलकर 532.5 रुपये और दूध की कीमत 114.8 रुपये प्रति लीटर की जगह 149.7 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. ब्रेड के पैकेट 89 रुपये में बिक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement