पाकिस्तान की मंत्री ने इमरान की मुस्कान को बताया कातिल, बोलीं- करिश्माई शख्स हैं

पाकिस्तान में जलवायु परिवर्तन मामलों की संघीय राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते नजर आ रही हैं. वो वीडियो में कहते नजर आ रही हैं कि वो पीएम की कातिल मुस्कान की कायल हैं.

Advertisement
मंत्री जरताज गुल वजीर (Photo- IANS) मंत्री जरताज गुल वजीर (Photo- IANS)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

  • पाकिस्तान की मंत्री जरताज गुल वजीर का वीडियो वायरल
  • पीएम इमरान के कातिल मुस्कुराहट की कायल हैं मंत्री गुल

पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जलवायु परिवर्तन मामलों की संघीय राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर प्रधानमंत्री इमरान खान की एक अलग अंदाज में प्रशंसा करते नजर आ रही हैं. इसमें वह इमरान की तारीफों के पुल बांधती दिख रही हैं. गुल वीडियो में अपने पीएम इमरान खान की कातिल मुस्कराहट का जिक्र करती दिख रही हैं.

Advertisement

वीडियो में जरताज गुल ने इमरान को करिश्माई व्यक्ति बताया है. वह इमरान की कातिल मुस्कराहट के साथ-साथ उनकी बॉडी लैंग्वेज की भी प्रशंसा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- तुर्की में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 31 लोगों की मौत, 1607 घायल

गुल ने वीडियो में कहा, 'अगर आप प्रधानमंत्री इमरान खान की बॉडी लैंग्वेज की बात करना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि वह बेहरीन और करिश्माई व्यक्ति हैं. वह कभी बैठक कक्ष में दाखिल होते हैं और कोई समस्या हो, तो उनकी कातिल मुस्कुराहट और उनका करिश्मा हमारे संदेह को गायब कर देता है.

ये भी पढ़ें- फेसबुक एक बार फिर ठप, दुनिया के कई हिस्सों से यूजर्स ने की शिकायत

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जरताज गुल को उनकी इन बातों के लिए आड़े हाथों लिया. एक यूजर ने लिखा कि इस पूरी दुनिया में गुल सर्वाधिक बिना काम वाली महिला मंत्री हैं. एक अन्य ने व्यंग्य का तीर मारा कि मुझे लगता है कि यह शानदार है कि आप अपने प्रधानमंत्री को बॉलीवुड में जैसे सलमान खान रोल निभाते हैं, उसी तरह तैयार करें. एक अन्य ने ट्वीट किया कि खूबसूरत हैं..प्रधानमंत्री से और क्या चाहते हैं आप?

Advertisement

                                                                                                                              - IANS के इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement