तुर्की में दो दिन पहले आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. इसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,607 लोग घायल हो गए हैं.
तुर्की सरकार की राहत बचाव एजेंसी एएफएडी ने बताया कि अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा मौत एलाजिग प्रांत में हुई है, मलातया के पास कम से कम 4 लोग मारे गए हैं. जबकि 1,607 लोग घायल हुए हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
तुर्की में शुक्रवार शाम को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र तुर्की के एलाजिग प्रांत में था. तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि अब भी राहत और बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबे लोगों को खोजा जा रहा है और उनको सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.
समाचार एजेंसी अनादोलू के मुताबिक, शुक्रवार रात 8.55 बजे एलाजिग प्रांत में भूकंप आया. इसका केंद्र सिवरिस जिला रहा, साथ ही पड़ोसी प्रांतों और सीरिया और जॉर्जिया जैसे देशों में भी इसके झटके महसूस किए गए.
खाली कराया जा रहा जेल
आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने मीडिया को बताया कि मालट्या के डोगानयोल में चार और एलाजिग में 18 अन्य की मौत हो गई. सोयलू ने कहा कि ढह गए मकानों और इमारतों के मलबे से कुल 39 लोगों को बचाया गया.
उन्होंने कहा कि तुर्की के पूर्वी अदियैमान प्रांत में एक जेल को खाली करने का निर्णय लिया गया है जिसे भूकंप के कारण नुकसान पहुंचा है.
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कहा कि 128 घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और इनमें से 34 आईसीयू में हैं. वहीं पर्यावरण एवं शहरीकरण मंत्री मुरात कुरुम ने स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि वे क्षतिग्रस्त मकानों में न घुसें क्योंकि क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके आना जारी है.
इसे भी पढ़ें--- Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, कश्मीर में भी हिली धरती
आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने कहा कि शुरुआती झटकों के बाद 2.7 से लेकर 5.4 की तीव्रता के 118 झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार, अदाना, उस्मानी, टुनसेली और हाटे सहित अन्य प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इसे भी पढ़ें--- What is Richter Scale? जानिए- कैसे मापी जाती है इस पर भूकंप की तीव्रता
इसके अलावा, उत्तरी सीरियाई क्षेत्रों इदलिब, अजाज, अल-बाब, जारबुलुस, अफरीन और ताल अब्याद में भी झटके महसूस किए गए.
aajtak.in