पड़ोसी देश पाकिस्तान में आए दिन अजब-गजब कारनामे होते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान के शहर पेशावर से सामने आया है. वहां एक शख्स ने ऐसा मुखौटा लगा लिया जिससे वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस पकड़कर उसे थाने ले आई फिर जेल भेज दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. आठ सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हवालात के अंदर बंद है. वह अपने चेहरे पर एक डरावना मुखौटा लगाए हुए है, जिसे वह बार-बार ठीक कर रहा है. वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है कि आपने यह क्यों पहना था? लेकिन वह कुछ जवाब नहीं देता.
क्या था पूरा मामला
हवालात की हवा खाने वाले शख्स के बारे में पेशावर की पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक मोटरसाइकिल सवार शख्स डरावना मुखौटा पहनकर सड़कों पर पैदल चलने वालों को डराता रहता है. इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को ढूंढ कर धर दबोचा और पहुंचा दिया सलाखों के पीछे.
सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहने वाली पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी इसका वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'पेशावर में गिरफ्तार इस शख्स ने लोगों को डराकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की योजना बनाई थी. जाहिर है, पुलिस इनसे ज्यादा प्रभावित नहीं हुई और वह खुद अपने डरावने मुखौटे में फंस गया.' नायला ने इस वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उसी शख्स के हाथों में हथकड़ी लगी है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय दी. एक ने कहा कि यह सब अब पेशावरी उत्सव की परंपरा बन गई है.
अब इस शख्स के वीडियो और तस्वीर वायरल होने के बाद इनके कारनामे के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं. हर कोई इस शख्स की खुराफात की बात देख और सुन कर हैरान है. पाकिस्तानी मीडिया में भी यह ख़बर सुर्खियां बनी.
पहले भी सामने आई थी ऐसी घटना
वैसे इस तरह का मामला पाकिस्तान के लिए नया नहीं है. इसी तरह की घटना नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी को सामने आई थी जब पेशावर में ही एक शख्स ने भेड़िए जैसा दिखने वाला मास्क पहना था. उसे भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. उस समय कहा गया था कि पकड़ा गया शख्स नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों के साथ प्रैंक कर रहा था. लोग उसकी हरकत से डर गए थे. जिस वजह से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था.
इस घटना को पाकिस्तानी पत्रकार उमर आर कुरैशी ने ट्विटर पर साझा करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें भेड़िये का मुखौटा पहने हुए व्यक्ति को हथकड़ी लगाए और पुलिस के साथ खड़े देखा जा सकता है.
यह मामला भी उस समय काफी सुर्खियों में आया था, वैसे पाकिस्तान में डरावना मुखौटा पहन कर लोगों को डराने का प्रैंक करना आम बात है. आए दिन इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं.
अनिल कुमार