पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 से अब तक 5 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी पाकिस्तान छोड़कर अफगानिस्तान लौट चुके हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि कुल 5,62,659 अफगान नागरिकों ने वापसी की है, जिनमें से 40,221 लोगों के पास अफगान सिटिजन कार्ड (ACC) भी थे.
यह वापसी पाकिस्तान सरकार द्वारा गैर-दस्तावेज और अस्थायी रूप से रह रहे अफगानों की चरणबद्ध वापसी योजना लागू किए जाने के बाद हुई है. गृह मंत्रालय ने कहा कि शरणार्थियों की वापसी की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है और सीमा चौकियों पर विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं ताकि लौट रहे लोगों को सहायता मिल सके.
इस योजना के पहले चरण में प्रूफ ऑफ रजिस्ट्रेशन (POR) और ACC धारकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. सरकार ने POR कार्ड रखने वाले अफगान शरणार्थियों के लिए 30 जून तक पाकिस्तान में रहने की अनुमति दी है.
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई के बाद यदि कोई अवैध अफगान नागरिक पाकिस्तान में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में लाखों की संख्या में अफगान शरणार्थी वर्षों से रह रहे हैं, जिनमें से कई बिना वैध दस्तावेजों के हैं. सरकार अब उनकी वापसी को लेकर सख्त रुख अपना रही है. ढूंढकर ऐसे लोगों को वापस भेजा जा रहा है जो अवैध रूप से पाकिस्तान में रह रहे हैं.
aajtak.in