बराक ओबामा और मिशेल ओबामा को मिला खास सम्मान, व्हाइट हाउस में लगाए गए ऑफिशियल Portraits

बुधवार को व्हाइट हाउस में एक भव्य समारोह के दौरान दोनों को ऑफिशियल पोर्ट्रेट का अनावरण किया गया. इस समारोह में ओबामा और मिशेल के अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन, अमेरिका की फर्स्ट लेडी डॉ जिल बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित अन्य लोग शामिल हुए.

Advertisement
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ओबामा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ओबामा

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:44 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा की ऑफिशियल तस्वीरों का बुधवार को व्हाइट हाउस में एक भव्य समारोह के दौरान अनावरण किया गया. इस समारोह में ओबामा और मिशेल के अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन, अमेरिका की फर्स्ट लेडी डॉ जिल बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित अन्य लोग शामिल हुए. 

समारोह के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने ओबामा और मिशेल को अमेरिकी लोगों के दिलों के बेहद करीब बताया. उन्होंने कहा, “जिल और मैं लंबे समय से महामारी से बाहर निकलने के बाद व्हाइट हाउस में कार्यक्रमों की मेजबानी करने का इंतजार कर रहे थे. अब हम दो प्यारे दोस्तों और दो महान अमेरिकियों के चित्रों का अनावरण करके ऐसा कर रहे हैं, जो अभी भी अमेरिकी लोगों के दिलों के बहुत करीब हैं. 

Advertisement

1965 में हुई थी परंपरा की शुरुआत

पोर्ट्रेट्स को व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोसिएशन द्वारा अधिग्रहित और कमीशन किया गया है, जिसे एक परंपरा के तौर पर एसोसिएशन ने 1965 से शुरू किया था. वहीं पहली बार कलाकारों के आधिकारिक नाम सामने आए हैं. रॉबर्ट मैककर्डी ने राष्ट्रपति ओबामा की तस्वीर को बनाया है तो वहीं मिशेल ओबामा की तस्वीर को शेरोन स्प्रंग ने पेंट किया है. इस मौके पर ओबामा ने कहा कि बाइडेन का राष्ट्रपति बनना अमेरिका का सौभाग्य है.

ओबामा ने तालियों के बीच कहा, "आपने (बाइडेन) हमें गंभीर समय के दौरान भी गाइड किया है. आपने स्वास्थ्य देखभाल का विस्तार करने, जलवायु परिवर्तन से लड़ने, सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने और आर्थिक निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए हम सभी से बढ़कर काम किया है. ओबामा ने कहा कि उनके चित्रों का एक विशेष महत्व है, क्योंकि उनकी तस्वीरें भी अब व्हाइट हाउस में अन्य राष्ट्रपतियों और जॉर्ज व मार्था के साथ लगाई जाएंगी."

Advertisement

ओबामा ने चित्रकारों की जमकर की तारीफ

ओबामा ने चित्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा, "मुझे मिशेल के बारे में जो कुछ भी अच्छा लगता है, उसे कैप्चर करने के लिए मैं शेरोन स्प्रंग को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने अपनी कला से एक शानदार तस्वीर बनाई है. मैं रॉबर्ट मैककर्डी को एक और अधिक कठिन विषय लेने और मेरे साथ शानदार काम करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."

उन्होंने मेहमानों को रॉबर्ट के महान पेंटिंग कार्यों की भी याद दिलाई और कहा, "रॉबर्ट सार्वजनिक हस्तियों के अपने चित्रों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टोनी मॉरिसन, दलाई लामा, नेल्सन मंडेला, मुहम्मद अली जैसी हस्तियों की पेंटिंग तैयार की हैं. लेकिन रॉबर्ट के काम के बारे में मुझे जो पसंद है वह यह है कि वह लोगों को ठीक वैसे ही चित्रित करते हैं जैसे वे हैं. वह आपके चेहरे की हर शिकन, आपकी शर्ट की हर क्रीज को वैसे ही प्रस्तुत करते हैं.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement