इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर को लेकर नेतन्याहू ने दी मंजूरी! लेकिन फंस गया पेच

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.

Advertisement
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू (फाइल फोटो) इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.  CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी. रिपोर्ट के अनुसार, समझौते के कुछ बिंदुओं पर अभी भी बातचीत चल रही है और जब तक सभी मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता, इसे अंतिम रूप नहीं माना जाएगा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इजरायली कैबिनेट को भी सीजफायर समझौते को मंजूरी देनी होगी. वहीं, इजरायली सरकारी प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने कहा, 'हम एक समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी कुछ मुद्दे हैं जिन पर चर्चा करनी है.'

यह भी पढ़ें: 'नेतन्याहू को गिरफ्तार नहीं बल्कि फांसी दो...' इजरायली PM पर भड़के ईरान के सर्वोच्च लीडर खामेनेई

दोनों देशों में चल रही बातचीत

बातचीत में शामिल सूत्रों ने कहा कि वार्ताएं सकारात्मक दिशा में बढ़ती दिख रही हैं, लेकिन चेतावनी दी कि इजरायल-हिजबुल्लाह शत्रुता जारी होने के कारण एक छोटी सी चूक भी इन वार्ताओं को पटरी से उतार सकती है. बता दें कि पिछले हफ्ते, अमेरिकी राजदूत अमोस होचस्टीन बेरुत में थे, जहां उन्होंने बातचीत की प्रगति का आकलन किया और कहा कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्षविराम समझौता 'हमारे पहुंच में है.'

Advertisement

हाल ही में इजरायल ने बेरूत पर एक बार फिर हवाई हमले किए थे, जिसमें 29 लोग मारे गए थे. वहीं, हिजबुल्लाह ने रविवार को इजरायल पर 250 से अधिक मिसाइलों की बौछार की. हिजबुल्लाह को ईरान का समर्थन प्राप्त है. पिछले महीने, दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया था कि अमेरिकी मध्यस्थ इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्षविराम को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पर काम कर रहा है. इजरायल ने सितंबर मध्य में लेबनान पर एक बड़ा आक्रमण किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement