मॉडल रूमी अलकातहानी के दावे की खुली पोल, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगा सऊदी!

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अबर के पहली बार भाग लेने के मॉडल रूमी अलकाहतानी के दावों की पोल खोल दी है. ऑर्गनाइजेशन ने इस साल होने वाली प्रतियोगिता में सऊदी के भाग लेने से इनकार किया है. 

Advertisement
मॉडल रूमी अलकाहतानी. (फाइल फोटो) मॉडल रूमी अलकाहतानी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:34 AM IST

बीते दिनों चर्चाएं थीं कि सऊदी अरब आधिकारिक तौर पर इस्लामिक देश के पहले प्रतिनिधि के रूप में रूमी अलकाहतानी के साथ मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल हो रहा है. मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने इस साल होने वाली प्रतियोगिता में सऊदी के भाग लेने से इनकार किया है. 

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने अपने बयान में कहा कि सऊदी अरब ने अभी तक इस साल होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. जब तक कि सऊदी की ओर से इस बारे में जानकारी नहीं आती तब तक हम इस प्रतियोगिता में सऊदी अरब को एंट्री नहीं दे सकते.

Advertisement

मॉडल ने सोशल मीडिया पर किया था दावा

27 वर्षीय मॉडल रूमी अलकाहतानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए दावा किया था कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश से पहली प्रतिभागी होंगी. रूमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब की यह पहली भागीदारी है."

सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली अलकाहतानी ने कुछ हफ्ते पहले मलेशिया में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में भी भाग लिया था.

बता दें कि रूमी अलकाहतानी ने पास मिस सऊद अरब के खिताब के अलावा मिस मिडिल ईस्ट, मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) का भी खिताब है. वर्तमान में मिस यूनिवर्स का खिताब मिस निकारागुआ शेन्निस पलासियोस के पास है, उन्होंने इस खिताब को पिछले साल अपने नाम किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement