यूक्रेन की राजधानी कीव में रेडियोएक्टिव वेस्ट डिस्पोजल साइट पर मिसाइलों से हमला

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था ने जानकारी दी है कि यूक्रेन के कीव में रेडियोएक्टिव वेस्ट डिस्पोजल साइट पर मिसाइलों से अटैक हुआ है. हालांकि रेडिएशन निकलने की कोई रिपोर्ट नहीं है.

Advertisement
ukraine ukraine

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • रूस यूक्रेन का युद्ध लगातार जारी
  • रेडियोएक्टिव वेस्ट डिस्पोजल साइट पर हमला

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में एक रेडियोएक्टिव वेस्ट डिस्पोजल साइट पर मिसाइलों से हमला किया है, लेकिन रेडिएशन के निकलने की कोई रिपोर्ट नहीं है. एक दिन पहले, रूस के आक्रमण से खारकीव में एक ऐसी ही डिस्पोजल साइट क्षतिग्रस्त हो गया था.

रविवार देर रात एक बयान में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों ने रात को हुए हमले के बारे में उनके कार्यालय को सूचित किया. उनका कहना है कि उनकी एजेंसी को जल्द ही ऑन-साइट रेडियोएक्टिव मॉनिटरिंग के परिणाम प्राप्त होने की उम्मीद है. यह रिपोर्ट यूक्रेन के खारकीव शहर में एक ऐसी ही डिस्पोजल फैसिलिटी में इलैक्ट्रिकल ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने के एक दिन बाद आई है.

Advertisement

इस तरह की फैसिलिटीज में आमतौर पर अस्पतालों और उद्योग से निकलने वाले कचरे जैसे निम्न-स्तरीय रेडियोएक्टिव मैटेरियल होते हैं, लेकिन ग्रॉसी का कहना है कि दो घटनाएं "बहुत वास्तविक जोखिम" को उजागर करती हैं. उनका कहना है कि अगर साइटें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं तो "मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए  गंभीर परिणाम" हो सकते हैं.

इधर, ऑस्ट्रेलिया, रूसी आक्रमण का विरोध करने में मदद करने के लिए यूक्रेन को घातक सैन्य उपकरण प्रदान करेगा. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस बारे में घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 350 से अधिक रूसी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बेलारूस के 13 व्यक्तियों और संस्थाओं पर भी प्रतिबंध लगाए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement