लेबनान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके साद हरीरी ने रविवार को कहा कि वह जल्द ही सऊदी अरब से लेबनान लौटेंगे. पिछले हफ्ते 4 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाने वाले हरीरी ने यह बात एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मैं बहुत जल्द लेबनान लौटूंगा.
इस बीच, उनकी जगह लेबनान के नए प्रधानमंत्री बनाए गए माइकल औन ने कहा कि हरीरी की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. औन ने यह भी कहा कि उन्होंने हरीरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हरीरी के पास सऊदी अरब की नागरिकता भी है.
हत्या के डर से साद ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि हरीरी को साल 2016 के आखिरी में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था लेकिन सऊदी अरब की यात्रा के दौरान शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हरीरी ने लेबनान की मौजूदा राजनीतिक हालात की तुलना 2005 से करते हुए कहा था कि उनकी जान पर खतरा है.
उन्होंने कहा कि देश में इस समय उसी तरह का माहौल है जैसा उनके पिता दिवंगत प्रधानमंत्री रफीक हरीरी के सामने मौजूद था. गौरतलब है कि उनके पिता की 2005 में हत्या कर दी गई थी.
परमीता शर्मा / BHASHA