270 सालों से शासन, खरबों की संपत्ति... मुस्लिम देश कुवैत पर राज करने वाले शाही परिवार की कहानी

कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल अहमद अल सबा ने बुधवार को देश के 17 वें शासक के रूप में शपथ ली. पिछले 267 वर्षों से कुवैत पर सबा परिवार का ही शासन है. कुवैत के पास दुनिया का छठा सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार है.

Advertisement
कुवैत के 17वें शासक शेख मेशाल अल अहमद अल सबा (फाइल फोटो-रॉयटर्स) कुवैत के 17वें शासक शेख मेशाल अल अहमद अल सबा (फाइल फोटो-रॉयटर्स)

सुदीप कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बुधवार को संवैधानिक शपथ लेने के साथ ही क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल अहमद अल सबा कुवैत के 17 वें शासक बन गए हैं. बीते शनिवार को कुवैत के 16 वें शासक शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का निधन हो गया था. जिसके बाद शेख मेशाल को देश का नया शासक नियुक्त किया गया है.

कुवैती संविधान के अनुसार, कुवैत के मंत्रिपरिषद ने क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल-अहमद-अल-जबर अल-सबा को देश के 17वें शासक के रूप में शपथ दिलाई.

Advertisement

पिछले 267 वर्षों से कुवैत पर सबा परिवार का शासन है. कुवैती न्यूज वेबसाइट अल-सेयासा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल-सबा परिवार के पहले शासक ने 1756 में सत्ता की बागडोर संभाली थी. शेख सबा बिन जाबेर अल-सबा को अल-सबा परिवार का पहला शासक माना जाता है. बिन जाबेर 1756 से 1776 तक कुवैत के शासक रहे.

267 साल से जारी है राज

शेख सबा बिन जाबेर 1756 में कुवैत के पहले शासक बने. इसी के साथ अल-सबा परिवार का राजनीतिक इतिहास शुरू हुआ, जो 267 वर्षों से जारी है. तत्कालीन शासक के निधन के बाद उसी परिवार के क्राउन प्रिंस को कुवैत का नया शासक नियुक्त कर दिया जाता है.

कुवैती संविधान के मुताबिक, नए शासक के पास अपना उत्तराधिकारी यानी क्राउन प्रिंस तय करने के लिए एक साल का समय होता है. सबा परिवार के ही वंशज शेख मुबारक अल-कबीर कुवैत के 7वें शासक बने. शेख मुबारक 1896 से 1915 तक कुवैत के शासक रहे. इन्हें ही कुवैत का वास्तविक संस्थापक माना जाता है. 

Advertisement

कुवैत की आजादी

शेख अब्दुल्ला अल-सलेम अल-सबा ने 25 फरवरी 1950 को कुवैत के 11वें शासक के तौर पर बागडोर संभाली. उन्होंने 24 नवंबर 1965 तक कुवैत पर शासन किया. शेख अब्दुल्ला के कार्यकाल के दौरान ही कुवैत को ब्रिटेन से आजादी मिली. कुवैत 19 जून 1961 को आजाद हुआ. कुवैत सरकार की ओर से शेख अब्दुल्ला अल-सलेम ने अरब की खाड़ी में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जार्ज मिडलटन के साथ आजादी की घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे. 

इसके अलावा शेख अब्दुल्ला अल-सलेम ने विदेशी महत्वाकांक्षाओं से देश को बचाने के लिए कुवैत के 7वें शासक शेख मुबारक अल-सबा द्वारा ब्रिटेन के साथ हस्ताक्षरित समझौते को भी रद्द कर दिया था. यह समझौता  23 जनवरी, 1899 को शेख मुबारक अल-सबा और ब्रिटेन के बीच हुआ था. 

कुवैत का संविधान

ब्रिटेन से आजादी के बाद अब्दुल्ला अल-सलेम ने देश में संसदीय प्रणाली की नींव रखी. अब्दुल्ला के कार्यकाल के दौरान ही कुवैत के संविधान को मंजूरी दी गई. 11 नवंबर 1962 को कुवैत का संविधान जारी किया गया. आधिकारिक तौर पर 29 जनवरी, 1963 को कुवैत का संविधान लागू हुआ.

हालांकि, आजादी से पहले भी कुवैत में एक सक्रिय राजनीतिक घटनाक्रम जारी था. 1921 में देश का पहला लिखित संविधान और परामर्श परिषद और 1938 में एक निर्वाचित विधान परिषद लागू किया गया था. 

Advertisement

साल 1962 में जिस कुवैती संविधान को मंजूरी दी गई थी, कुवैत में आज भी वही संविधान लागू है. इस संविधान के मुताबिक, कुवैत के शासकीय पद को संभालने का जिम्मा अल-सबा परिवार के वंशजों के पास ही रहेगा.

अल-सबा परिवार के वंशज ही बन सकते हैं शासक 

कुवैती संविधान और अमीरात के उत्तराधिकार कानून के प्रावधानों के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 4 और अमीरात के उत्तराधिकार कानून के अनुच्छेद 6 में निर्दिष्ट किया गया है कि कुवैत का शासक अल-सबा परिवार का ही वंशज होगा. कुवैती संविधान के अनुच्छेद 4 में यह भी कहा गया है कि यदि अमीर (शासक) का पद रिक्त हो जाता है तो क्राउन प्रिंस देश का नया शासक होगा. वहीं, अनुच्छेद 1 में कहा गया है कि कुवैत मुबारक अल-सबा के वंशजों का वंशानुगत अमीरात है.

कुवैती संविधान के अनुच्छेद 60 में यह कहा गया है कि शासक को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करने से पहले नेशनल असेंबली के एक विशेष सत्र में यह शपथ लेनी होगी कि "मैं संविधान और देश के कानूनों का सम्मान करूंगा. लोगों की स्वतंत्रता और इच्छा, देश के हितों और संपत्ति, राष्ट्र की स्वतंत्रता और उसकी भूमि की अखंडता की रक्षा करूंगा." 

खरबों की संपत्ति के मालिक है अला-सबा परिवार

Advertisement

अमेरिका के प्रमुख ब्लू-चिप कंपनियों में अपने भारी निवेश के लिए सबा परिवार जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस शाही परिवार में लगभग 1,000 लोग हैं. साल 1991 में कुवैती शाही परिवार की संपत्ति लगभग 90 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी. लेकिन जैसे- जैसे उनके स्टॉक और शेयरों का मूल्य बढ़ा है, वैसे-वैसे सबा परिवार की संपत्ति भी बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, आज सबा परिवार की कुल संपत्ति लगभग 360 अरब अमेरिकी डॉलर है.

1756 में सबा बिन जाबेर अल-सबा के शासक बनने के बाद से अभी तक सबा परिवार के कुल इन 16 शासकों ने कुवैत पर शासन किया है-

शेख अब्दुल्ला I अल-सबा: 1762
शेख जाबेर I बिन अब्दुल्ला: 1812
शेख सबा II बिन जाबेर: 1859
शेख अब्दुल्ला II बिन अल-सबा अल-सबा: 1866
शेख मुहम्मद I बिन सबा अल-सबा: 1892
शेख मुबारक अल-सबा (मुबारक अल-कबीर): 1896
शेख जाबेर द्वितीय अल-मुबारक अल-सबा: 1915
शेख सलेम अल-मुबारक अल-सबा: 1917
शेख अहमद अल-जबर: 1921
शेख अब्दुल्ला अल-सलेम: 1950
शेख सबा अल-सलेम: 1965
शेख जाबेर अल-अहमद अल-सबा: 1977
शेख साद अल-अब्दुल्ला अल-सलेम अल-सबा: 2006
शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा: 2006
शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा: 2020

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement