जापान में मियाकेजिमा द्वीप के तटीय इलाके में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई. हालांकि सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है. जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप सुबह 10.54 बजे आया. इसका केंद्र 25.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 126.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में सुदूर दक्षिणी ओकिनावा परफेक्चर में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
मौसम एजेंसी के अनुसार, "हालांकि भूकंप से तटीय क्षेत्रों में समुद्र के जल-स्तर में कुछ बदलाव हो सकते हैं, पर भूकंप से जापान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है." फिलहाल भूकंप के कारण किसी दुर्घटना या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
संदीप कुमार सिंह