इटली बना कोरोना का नया केंद्र, एक दिन में 4636 नए केस, अब तक 233 लोगों की मौत

चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है. चीन और दक्षिण कोरिया के बाद इटली में ही सबसे ज्यादा इन्फेक्शन की रिपोर्ट है. शनिवार को संक्रमित लोगों की संख्या 1,247 से बढ़कर 5,883 हो गई.

Advertisement
इटली में लगातार बढ़ती जा रही है मृतकों की संख्या (PTI) इटली में लगातार बढ़ती जा रही है मृतकों की संख्या (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

  • मिलान के आसपास पूरे लोम्बार्डी में क्वैरनटीन
  • संक्रमित मरीजों की संख्या 5,883 को छू गई है

कोरोना वायरस से इटली में मौत का आंकड़ा शनिवार 233 हो गया, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1,247 के एक दिन के रिकॉर्ड से बढ़कर 5,883 हो गई. इटली में चीन के बाहर किसी भी देश की सबसे अधिक मौतें और चीन और दक्षिण कोरिया के बाद तीसरा सबसे अधिक संक्रमण दर्ज किया है.

Advertisement

उधर इतालवी सरकार ने बताया है कि मिलान के आसपास पूरे लोम्बार्डी क्षेत्र को क्वैरनटीन करने की योजना बनाई जा रही है ताकि वेनिस और पर्मा व रिमिनी के उत्तरी शहरों के आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

इटली के कोरिएरे डेला सेरा अखबार और अन्य मीडिया संस्थानों को मिले सरकारी प्रस्ताव के एक मसौदे में कहा गया है कि 3 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में और बाहर लोगों की आवाजाही को गंभीर रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा. मिलान इटली की वित्तीय राजधानी है और इसकी आबादी 14 लाख से कम है. संपूर्ण लोम्बार्डी क्षेत्र 1 करोड़ लोगों का घर है.

ये भी पढ़ें: चीन में बड़ा हादसा, कोरोना वायरस से पीड़ित 70 मरीजों से भरी इमारत ढही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वेनिस के आसपास के वेनेटो क्षेत्र के साथ-साथ एमिलिया-रोमाग्ना के पर्मा और रिमिनी में भी ऐसा आदेश जारी किया जा सकता है. इन तीन शहरों में लगभग 540,000 लोगों की आबादी है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध का आदेश कब तक जारी किया जाएगा.

Advertisement

पिछले साल चीन में कोरोना वायरस के फैलने के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 233 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 5,883 को छू गई है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकाः तुलसी गबार्ड बोलीं- हिंदू फोबिया फैला रहे नेता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement