अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में तालिबानी लड़ाकों पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है.
शनिवार और रविवार को जलालाबाद (Jalalabad) में तालिबान के लड़ाकों पर हमला किया गया था, इसमें करीब आठ लोगों की मौत हुई थी. इस्लामिक स्टेट ने रविवार की देर रात को अमाक न्यूज़ एजेंसी को इसकी जानकारी दी है.
तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा जमाए एक महीने से अधिक हो गया है, वह अपनी सरकार बना चुका है लेकिन अब उसके सामने कई तरह की चुनौतियां मिल रही हैं.
क्लिक करें: अफगानिस्तान की खूबसूरत झील में बोटिंग कर रहे तालिबानी, तस्वीरें वायरल
गौरतलब है कि शनिवार को हुए हमले में तालिबान के कई लोग मारे गए थे, जबकि दो दर्जन के करीब लोग घायल हुए थे. जलालाबाद के अलावा काबुल में भी इस तरह का ही हमला हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हुए थे.
IS और तालिबान हैं आमने-सामने
तालिबान पहले जहां पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस से चुनौती का सामना कर रहा था, वहीं अब इस्लामिक स्टेट द्वारा लगातार उसपर इस तरह हमले किए जा रहे हैं. दोनों ही गुटों में लंबे वक्त से विवाद रहा है और एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होते रहे हैं.
एक तरफ तालिबान जहां अफगानिस्तान में अपनी सरकार चलाने पर फोकस करना चाहता है, तो आईएस की ओर से वैश्विक स्तर पर जिहाद फैलाने की कोशिश है. बता दें कि काबुल से जब अमेरिकी सेना वापस लौट रही थी, तब एयरपोर्ट पर जो हमले हुए थे उनमें भी IS का नाम ही सामने आया था.
aajtak.in