क्या ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई अब बंकर से काम कर रहे हैं? नए वीडियो से उठे सवाल

क्या सुप्रीम लीडर अब राजधानी तेहरान में अपने आधिकारिक कार्यालय से नहीं, बल्कि किसी बंकर या गुप्त सुरक्षित स्थान से काम कर रहे हैं. वीड‍ियो की तकनीकी गिरावट ने एक्सपर्ट्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि शायद यह वीडियो किसी बंकर जैसे सुरक्षित स्थान पर बनाए गए कम संसाधनों वाले सेटअप से रिकॉर्ड किया गया हो.

Advertisement
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई

अनिकेत कुमार

  • तेहरान,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को लेकर ये चर्चा तेज हो गई है कि वे अब राजधानी तेहरान में अपने आधिकारिक कार्यालय से नहीं, बल्कि किसी बंकर या गुप्त सुरक्षित स्थान से काम कर रहे हैं. इन अटकलों को और हवा दी है उनके हालिया वीडियो संदेश ने जो 18 जून को जारी किया गया. 

इस वीडियो की तकनीकी जांच में कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जो बताते हैं कि यह आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले हाई-क्वालिटी सेटअप से नहीं बल्कि किसी अस्थायी और कम संसाधनों वाले माहौल में शूट किया गया है. 

Advertisement

क्या बदला है वीडियो में

इस बार खामेनेई ने हाई-एंड स्टैंड माइक की बजाय छोटा लैपल माइक इस्तेमाल किया है. 
वीडियो की क्वालिटी सामान्य से कम है और यह काफी कंप्रेस्ड दिख रहा है. 
जहां उनके पहले वीडियो तेज और साफ हुआ करते थे, इस बार की रिकॉर्डिंग फीकी और साधारण नजर आ रही है. 

टेक्निकल तुलना समझ‍िए

10 जून का वीडियो: 3 मिनट 50 सेकंड लंबा था, साइज 24 MB, वीडियो बिटरेट 892 kbps और ऑडियो क्वालिटी 95.4 kbps 
18 जून का वीडियो: 9 मिनट लंबा होने के बावजूद साइज केवल 18 MB, वीडियो बिटरेट गिरकर 256 kbps और ऑडियो सिर्फ 2.4 kbps

इस भारी तकनीकी गिरावट ने एक्सपर्ट्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि शायद यह वीडियो किसी बंकर जैसे सुरक्षित स्थान पर बनाए गए कम संसाधनों वाले सेटअप से रिकॉर्ड किया गया हो. 

Advertisement

क्यों जरूरी है यह सवाल

मध्य-पूर्व में ईरान की भूमिका और हालिया तनावपूर्ण स्थितियों को देखते हुए यह संभावना बनी हुई है कि सुरक्षा कारणों से खामेनेई को स्थानांतरित किया गया हो. यदि वे सच में किसी भूमिगत या विशेष सुरक्षा वाले स्थान से काम कर रहे हैं तो ये ईरान की आंतरिक स्थिति को लेकर बड़ा संकेत हो सकता है. फिलहाल ईरान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन वीडियो के तकनीकी पहलुओं ने ज़रूर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement