न्यूजीलैंड: पत्नी के प्रेमी को हथौड़े से मार डालने वाले भारतीय मूल के शख्स ने सजा के खिलाफ की अपील

नीरज नीलेश प्रसाद ने स्वीकार किया था कि उसने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की है. नीरज ने बताया था कि जिस भारत की जिस संस्कृति में वह पला-बढ़ा है, उसके कारण अपनी पत्नी के कृत्य पर उसे शर्म और निराशा महसूस हो रही थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

न्यूजीलैंड में एक 39 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ने पिछले साल अपनी पत्नी के प्रेमी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी. इस साल मार्च में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. अब उस शख्स ने अपनी सजा को चुनौती दी है.

ओटागो डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नीरज नीलेश प्रसाद ने स्वीकार किया था कि उसने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की है. नीरज ने बताया था कि जिस भारत की जिस संस्कृति में वह पला-बढ़ा है, उसके कारण अपनी पत्नी के कृत्य पर उसे शर्म और निराशा महसूस हो रही थी. 

Advertisement

बता दें कि पिछले साल 21 फरवरी को नीरज ने फिजी में जन्मे फैज अली की उसके क्राइस्टचर्च में स्थित फ्लैट पर घुसकर हत्या कर दी थी. इसके बाद नीरज को मार्च में क्राइस्टचर्च के हाई कोर्ट नेहत्या का दोषी पाया था.

जस्टिस रॉब ओसबोर्न ने नीरज को साढ़े 18 साल की बिना-पैरोल वाली सजा के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अब नीरज अपनी सजा की अवधि को दोबारा कोर्ट में चुनौती दे रहा है. 

सुनवाई को दौरन नीरज के वकील जेम्स रैपली केसी ने तर्क दिया कि अपराध की वजह सांस्कृतिक नींव भी हो सकती है, जिसके कारण नीरज को इस तरह का हिंसक रुख अख्तियार करना पड़ा. 

वकील ने बताया कि जब कोर्ट ने नीरज को सजा सुनाई थी, तब इस बात को मेंशन नहीं किया गया था कि बचपन से वे किस परिवेश में रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह थोड़ा विवादास्पद मुद्दा हो सकता है, लेकिन सावधानी और संवेदनशील विचार के साथ परिवेश की बात भी केस में उठाई जानी चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि नीरज की शादी को करीब 18 साल हो चुके थे. लेकिन उन्हें अचानक पता चला कि उनकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. उनकी पत्नी का नाम नलिनी रॉय है, जो पहले हिंदू धर्म को फॉलो करती थीं, लेकिन बाद में ईसाई बन गई थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement