भारतीय सेना की टीम ने इजरायल से एक घायल जवान को रेस्क्यू किया है. वह एक महीने से भी ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थे. घायल होने के बाद उन्हें UNDOF गोलान हाइट्स के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अब उनकी हालत स्थिर थी. सेना की टीम C-130 एयर एम्बुलेंस से उन्हें भारत लेकर पहुंची और बाद में उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में एडमिट कराया गया.
इस रेस्क्यू मिशन में लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज सिंह के साथ दिल्ली कैंट स्थित बेस अस्पताल के दो ट्रेंड पैरामेडिक्स भी शामिल थे. इस चुनौती भरे रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना और विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियों ने साथ मिलकर अंजाम तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: इस्लाम, ईसाई और यहूदी... क्यों इन धर्मों के लिए खास है इजरायल का जेरूसलम?
30 दिन तक अस्पताल में भर्ती थे जवान
हवलदार सुरेश आर को 20 सितंबर को इजरायल के लेवल 1 अस्पताल में एडमिट कराया गया था. घायल सैनिक की पहचा होने में देरी हुई. बाद में उनकी पहचान की गई और भारत को इसकी जानकारी दी गई. उनकी हालत धीरे-धीरे स्थिर हुई. इसके बाद उन्हें भारत लाने की योजना बनाई गई, जहां उनका आगे का इलाज होगा.
हवलदार सुरेश 30 दिनों तक हाइवा के रामबाम अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें 22 अगस्त को अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां वह 20 सितंबर तक एडमिट थे.
यह भी पढ़ें: इजरायल ऐसे ही नहीं है महाबली... इन 12 'महाअस्त्रों' की नहीं है लेबनान-ईरान के पास काट
दिल्ली के अस्पताल में कराया गया भर्ती
C-130 एयर एम्बुलेंस 26 सितंबर को भारतीय समयानुसार 01.20 AM पर तेल अवीव से निकली और सुबह 10 AM बजे गुजरात के जामनगर पहुंची. फिर वहां से हवलदार सुरेश को दिल्ली के पालम के लिए एयरलिफ्ट किया गया. दोपहर 2 बजे उन्हें पालम एयरपोर्ट लाया गया और 3 बजे ने आर्मी हॉस्पिटल R&R में भर्ती कराया गया है, जहां उनका आगे का इलाज चलेगा.
aajtak.in