क्रॉप टॉप पहन कर मां-बेटी पहुंचीं सुपरमार्केट, मैनेजर बोला- घर जाइए ये है पारिवारिक जगह

बेटी इसाबेल का कहना है कि वे दोनों रविवार को गर्मी की वजह से क्रॉप टॉप पहने हुए थे, जब वे लगभग 1 बजे ब्रॉडस्टेयर के केंट के स्टोर पर गए तो उनसे बूरी तरह व्यवहार किया गया.

Advertisement
चैंटल हम्फ्रेयस और बेटी इसाबेल ने लगाया बदसलूकी का आरोप चैंटल हम्फ्रेयस और बेटी इसाबेल ने लगाया बदसलूकी का आरोप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

  • मां-बेटी ने सुपर मार्केट पर 'सेक्सिस्ट' होने का लगाया आरोप
  • मां चैंटल ने बताया- हमने कुछ भी गलत नहीं पहन रखा था

इंगलैंड के ब्रोडस्टेयरस टाउन में एक मां-बेटी ने सुपर मार्केट पर 'सेक्सिस्ट' होने का आरोप लगाया है. मां बेटी का आरोप है कि वह दोनों 'क्रॉप टॉप' डिजाइन के कपड़े पहनकर सामान लेने सुपर मार्केट गए थे लेकिन सुपर मार्केट स्टोर के कर्मचारियों ने उन्हें उनके कपड़ों को देखते हुए वहां से बाहर जाने को कह दिया.

Advertisement

द सन न्यूज के मुताबिक, चैंटल हम्फ्रेयस और बेटी इसाबेल का कहना है कि उन्हें सुपर मार्केट स्टोर के कर्मचारियों के इस बर्ताव से काफी शर्मिंदगी महसूस हुई. उनका कहना है कि स्टाफ के सदस्यों ने उनके कपड़े पहनने के ढ़ंग को देखते हुए उन्हें बुरी तरह से अपमानित किया. मां चैंटल का कहना है कि यह बहुत अपमानजनक था. हमने जो पहना था उसमें कुछ भी गलत नहीं था.

LAC पर हिंसक झड़प, भारत के तीन जांबाज शहीद, पांच चीनी सैनिक भी ढेर

बेटी इसाबेल का कहना है कि वे दोनों रविवार को गर्मी की वजह से क्रॉप टॉप पहने हुए थे, जब वे लगभग 1 बजे ब्रॉडस्टेयर के केंट के स्टोर पर गए तो उनसे बुरी तरह व्यवहार किया गया. सुपर मार्केट के कर्मचारियों ने उन्हें ये कहते हुए स्टोर से बाहर जाने के बोल दिया कि यह एक 'पारिवारिक सुपर मार्केट' है. यह जगह उनके लिए उचित नहीं है.

Advertisement

चैंटल हम्फ्रेयस और बेटी इसाबेल ने सुपर मार्केट के स्टाफ पर 'सेक्सिस्ट' होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि माहौल को देखते हुए उन लोगों ने कुछ देर बाद स्टोर में रहने की अनुमति दे दी लेकिन इस भेदभाव और बदसलूकी को देखते हुए हम लोग स्टोर से बाहर चले गए और उस स्टोर पर वापस कभी न आने का फैसला किया.

पीएम मोदी बोले-अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत दिखने लगे हैं

46 वर्षीय चैंटल ने बताया कि उस दिन बहुत गर्मी थी इसलिए हम स्कार्फ और कोट पहनकर नहीं गए. हम असदा स्टोर के अंदर जाने के बाद लाइन में लग गए लेकिन कुछ देर बाद एक कर्मचारी हमारे पास आया और उसने बोला आपको यहां से जाना होगा. उसने कहा कि हमने जो पहन रखा था इसकी इजाजत नहीं है. हमने सफाई दी पर कोई फायदा नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement