हांगकांग में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग, एक को लगी गोली

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार हांगकांग पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों पर फायर झोंक दिया. पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की खबर है.

Advertisement
प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करता हांगकांग पुलिस का सिपाही (PTI) प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करता हांगकांग पुलिस का सिपाही (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

  • घायल छात्र की मौत के बाद भड़की हिंसा
  • पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हांगकांग में छह माह से विरोध प्रदर्शन जारी है. चीन सरकार की सख्ती भी प्रदर्शन रोकने में नाकाम साबित हो रही है. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार हांगकांग पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों पर फायर झोंक दिया. पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की खबर है.

Advertisement

हांगकांग की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी सोमवार को हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कई राउंड फायरिंग भी की. केबल टीवी के अनुसार फायरिंग में कम से कम एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया.

सामने आया वीडियो फुटेज

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग की घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है. वीडियो फुटेज में एक प्रदर्शनकारी घायल नजर आ रहा है. उसके चारों तरफ खून के धब्बे नजर आ रहे और एक सिपाही भी. उसकी आंखें खुली थीं. रायटर्स के अनुसार प्रतिक्रिया के लिए पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

कैसे भड़की हिंसा

हांगकांग में पिछले छह माह से विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था. इस घटना में एक छात्र घायल हो गया था. उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. छात्र की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement