कोरोना म्यूटेशंस-वैक्सीन की वजह से हुई देरी, जल्द करेंगे हज 2021 के डिटेल्स का ऐलानः सऊदी अरब

सऊदी अरब के मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के लगातार म्यूटेशंस और कई देशों में वैक्सीन की आपूर्ति में देरी ऐसे अहम फैक्टर्स थे जिनके कारण यह घोषणा करने में देरी हुई कि हज कैसा होगा.

Advertisement
कोरोना की वजह से सऊदी अरब में हज कार्यक्रम के ऐलान में हुई देरी (AP/PTI) कोरोना की वजह से सऊदी अरब में हज कार्यक्रम के ऐलान में हुई देरी (AP/PTI)

गीता मोहन

  • रियाद,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • 'वैक्सीन अनिवार्य नहीं, लेकिन साथ रहने के लिए जरुरी'
  • 'सऊदी में करीब 40% आबादी को लगाई जा चुकी वैक्सीन'
  • वायरस-वैक्सीन की आपूर्ति की वजह से देरीः अल-कासाबी

सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्री माजिद अल-कासाबी ने कहा है कि सऊदी अरब में कोरोना वायरस वैक्सीन अनिवार्य नहीं है. हालांकि इस ओर भी इशारा किया कि वायरस के म्यूटेशंस और वैक्सीन को लेकर अनिश्चितता की वजह से इस साल की हज यात्रा से जुड़े डिटेल्स की घोषणा करने में देरी हुई है.

मंत्री अल-कासाबी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि अब तक राज्य की करीब 40% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "अगर हम एक साथ रहना चाहते हैं, बाजारों में जाना चाहते हैं और स्कूलों और काम पर लौटना चाहते हैं, तो हमें वैक्सीन लगवानी चाहिए. मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 1.5 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

मंत्री ने घोषणा की कि वायरस के लगातार म्यूटेशंस और कई देशों में वैक्सीन की आपूर्ति में देरी ऐसे अहम फैक्टर्स थे जिनके कारण यह घोषणा करने में देरी हुई कि हज सत्र कैसा होगा. अल-कासाबी ने खुलासा किया कि स्वास्थ्य और हज मंत्री जल्द ही इस साल के हज सीजन के बारे में डिटेल्स को लेकर घोषणा करेंगे.

इसे भी क्लिक करें --- पाकिस्तान स्थित सऊदी अरब दूतावास ने साफ किया, अभी हज यात्रा को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ

उन्होंने यह भी बताया कि सकाका सोलर पावर प्लांट की संचालन टीम का 97 प्रतिशत सऊदी हैं. साथ ही अल-कासाबी ने वैश्विक भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 'रियाद पहल' को अपनाने को एक महत्वपूर्ण सकारात्मक कदम बताया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement