George Floyd murder case: जॉर्ज फ्लॉयड मर्डर केस में अमेरिकी पुलिस अधिकारी को 21 साल की सजा

अमेरिकी कोर्ट ने डेरेक चाउविन को दोषी करार दिया था. उन्हें 22.5 साल की सजा सुनाई गई थी. डेरेक चाउविन को तीन आरोपों में दोषी पाया गया था. उन्हें तीन आरोपों में दोषी पाया गया था- दूसरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या, तीसरे दर्जे की हत्या और दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या है. हालांकि सुनवाई के दौरान डेरेक के वकील ने हत्या को एक गलती बताया था.

Advertisement
जॉर्ज फ्लॉयड की मई 2020 में मौत हो गई थी. जॉर्ज फ्लॉयड की मई 2020 में मौत हो गई थी.

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • पुलिस अधिकारी को नागरिक अधिकारों के उल्लंघन में 21 साल की सजा
  • पुलिस अधिकारी फ्लॉयड की मौत के मामले में पहले से काट रहे सजा

जॉर्ज फ्लॉयड मर्डर केस में अमेरिका की एक कोर्ट ने पुलिस अधिकारी को नागरिक अधिकारों के उल्लंघन में 21 साल की सजा सुनाई है. अमेरिकी अधिकारी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) पहले से जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या में सजा काट रहे हैं. 

दरअसल, अफरीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मई 2020 में मौत हो गई थी. दरअसल, एक दुकानदार ने जॉर्ज फ्लॉयड के खिलाफ पुलिस में नकली नोट के इस्तेमाल की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जब पुलिस ने उन्हें अपनी कार में बैठाना चाहा, तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. 

Advertisement

इसके बाद डेरेक चाउविन ने फ्लॉयड को जमीन पर पटक दिया और उनके गर्दन को घुटनों से दबा दिया. इससे फ्लॉयड की मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद अमेरिकी के कई शहरों में नस्लवाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. 

अमेरिकी कोर्ट ने डेरेक चाउविन को दोषी करार दिया था. उन्हें 22.5 साल की सजा सुनाई गई थी. डेरेक चाउविन को तीन आरोपों में दोषी पाया गया था. उन्हें तीन आरोपों में दोषी पाया गया था- दूसरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या, तीसरे दर्जे की हत्या और दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या है. हालांकि सुनवाई के दौरान डेरेक के वकील ने हत्या को एक गलती बताया था.

नागरिक अधिकारों के उल्लंघन के मामले में डेरेक चाउविन ने 20-25 तक की सजा के लिए सहमति जताई थी. चाउविन के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया था कि पूर्व पुलिस अधिकारी को पक्षतावा है ऐसे में उन्हें 20 साल की सजा दी जाए. गुरुवार की सुनवाई के दौरान चाउविन ने फ्लॉयड के बच्चों चाउविन ने  के परिवार से कहा कि वह फ्लॉयड के बच्चों को ऑल द बेस्ट कहा, लेकिन उन्होंने अपने इस बयान में फ्लॉयड के परिवार से किसी तरह की कोई माफी नहीं मांगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement