तेज आवाज-फिर धमाका, अचानक आसमान से गिरने लगे हवाई जहाज के टुकड़े!

बुजुर्ग दंपति के साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी. दरअसल, उन्होंने रात के वक्त एक विमान की आवाज सुनी. लेकिन ये आवाज अचानक से तेज धमाके में बदल गई. माजरा समझने के लिए वे भागकर घर के बाहर आ गए. जब उन्हें सच्चाई पता चली तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement
विमान क्रैश होते-होते बचा (सांकेतिक फोटो- Getty) विमान क्रैश होते-होते बचा (सांकेतिक फोटो- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

आप अपने घर में बैठे हों, अचानक तेज आवाज सुनाई दे और आसमान से प्लेन के टुकड़े गिरने लगें तो आपको कैसा लगेगा. जाहिर तौर पर आप सकते में आ जाएंगे और मामला जानने के घर से बाहर निकल आएंगे. कुछ ऐसा ही हुआ एक बुजुर्ग दंपति के साथ, जिनके के घर के ऊपर हवाई जहाज के पार्ट गिर पड़े.

दंपति बेल्जियम के Liège में रहते हैं. उनका नाम लूई और डोमिनेका है. बीते 8 सितंबर को उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी. दरअसल, उन्होंने रात के वक्त एक उड़ते हुए प्लेन की आवाज सुनी. लेकिन ये आवाज अचानक से तेज धमाके में बदल गई. माजरा समझने के लिए वे भागकर घर के बाहर आ गए. हालांकि, तब उन्हें कुछ भी नजर नहीं आया. 

Advertisement

लेकिन जब सुबह उन्हें सच्चाई पता चली तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि दंपति बाल-बाल बच गए थे. उनके पड़ोसी ने बताया कि रात को एक जंबो जेट विमान क्रैश होते-होते बचा था. विमान के कई टुकड़े दंपति के घर के ऊपर गिरे थे. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.

विमान का मलबा

छत पर गिरा था विमान का मलबा 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, दंपति ने सुबह होते ही पहले अपने गार्डेन में देखा तो वहां उन्हें जंबो जेट विमान के कई टुकड़े पड़े मिले. फिर उन्होंने घर की छत देखी तो वहां भी विमान के इंजन के टुकड़े दिखे. अच्छी बात थी जिस वक्त विमान के ये टुकड़े गिरे उस वक्त छत पर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी.

Advertisement

बताया गया कि आसमान से गिरा ये मलबा एयर एटलांटा Boing-747 विमान का था. इस विमान का इंजन हुड गिर गया था. दंपति के घर पर जो कुछ गिरा वो इंजन का ही हिस्सा था. दिलचस्प बात यह है कि इंजन हुड गिरने के बाद भी विमान सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच गया. फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement