बांग्लादेश: शरीयतपुर में दो समूहों में भीषण झड़प, एक-दूसरे पर फेंके हैंड ग्रेनेड

शरीयतपुर के जजीरा में दो समूहों के बीच भीषण झड़प हो गई. झड़प के दौरान दोनों समूहों ने कथित तौर पर हथगोले फेंके, जिससे पांच लोगों के घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. 

Advertisement
बांग्लादेश का झंडा. (फाइल फोटो) बांग्लादेश का झंडा. (फाइल फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • ढाका,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:08 AM IST

बांग्लादेश स्थित शरीयतपुर के जजीरा में दो समूहों के बीच भीषण झड़प हो गई. इस दौरान दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर कथित तौर पर हथगोले फेंके, जिससे झड़प में कम से कम पांच लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. 

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, बिलासपुर यूनियन के अध्यक्ष कुड्डू बेपारी और वालंटियर लीग के नेता जलील मदबार के बीच वर्चस्व को लेकर लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता चल रही है. शनिवार को मामूली बात पर दोनों गुटों के समर्थकों में मामूली बात पर बहस हो गई थी. इसके बाद दोनों गुटों के समर्थकों  के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प के दौरान हथगोले भी फेंके गए. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. 

Advertisement

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया. पुलिस का कहना है कि अभी इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिला है. हालांकि, घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement