33 मर्डर के लिए 1310 साल की जेल... इस देश में गैंगस्टर को मिली इतनी खतरनाक सजा

अल सल्वाडोर में खुद राष्ट्रपति नायिब ने गैंगस्टर्स के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. वह देश को अपराध मुक्त बनाने की कोशिशें कर रहे हैं. इसी दिशा में 33 हत्याओं और नौ हत्याओं की साजिश रचने वाले एक गैंगस्टर को 1310 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 22 हत्याओं के दोषी एक अन्य गैंगस्टर को 945 साल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

लैटिन अमेरिकी देश अल सल्वाडोर (El Salvador) में 33 हत्याएं, नौ हत्याओं की साजिश रचने और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों के दोषी एक गैंगस्टर को 1310 साल की सजा सुनाई गई है. विल्मर सेगोविया नाम का यह गैंगस्टर एमएस-13 गैंग का सदस्य रहा है. 

विल्मर के अलावा एक अन्य गैंगस्टर मिगुएल एंजेल पोर्टिलो को भी 22 हत्याओं के लिए 945 साल की सजा सुनाई गई है. मिगुएल पर हत्या के प्रयास, आगजनी और उगाही के कई मामले दर्ज हैं. इन सजाओं को अल सल्वाडोर में अब तक की सबसे कड़ी सजा बताया जा रहा है.

Advertisement

राष्ट्रपति की मुहिम का असर

अल सल्वाडोर में ये कठोर सजाएं देश के राष्ट्रपति नायिब बुकेले के उन प्रयासों का नतीजा है, जिसमें उन्होंने देश में फल-फूल रहे इन गैंग्स के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. देश की जेलों में कई खतरनाक गैंगस्टर्स बंद हैं. कुछ दिन पहले ही सरकार ने हजारों गैंगस्टर्स को एक मेगा जेल में शिफ्ट भी किया था. इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी थी. 

अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने 24 फरवरी को ट्वीट कर कहा था कि आज हमने 2000 गैंगस्टर्स को शिफ्ट किया है. इन्हें एक नई मेगा जेल में रखा गया है, जहां ये दशकों तक चारदीवारी के भीतर रहेंगे और आमजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. 

बता दें कि लगभग 2000 गैंगस्टर्स को इस मेगा जेल में शिफ्ट किया गया था. इस जेल को अमेरिका की सबसे बड़ी जेल माना जा रहा है, जिसकी क्षमता 40,000 कैदियों को रखने की है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement