US चुनाव में राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दी दिवाली की बधाई, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा की

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के मौके पर हिंदुओं को शुभकामनाएं दीं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की कड़ी निंदा की. उन्होंने मौजूदा जो बाइडेन-कमला हैरिस प्रशासन पर भी आरोप लगाए और दोबारा अमेरिका को मजबूत बनाने का वादा किया.

Advertisement
दिवाली मनाते ट्रंप (File Photo : White House) दिवाली मनाते ट्रंप (File Photo : White House)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा भी की. ट्रंप ने कहा, "मैं बर्बरतापूर्ण हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जो हिंदुओं, ईसाइयों, और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही है. बांग्लादेश में हालात पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में हैं."

Advertisement

ट्रंप ने अपने बयान में दावा किया कि उनके कार्यकाल में ऐसे हालात नहीं बने होते. उन्होंने कहा, "यह सब कुछ मेरे कार्यकाल में संभव नहीं होता. कमला और जो (बाइडेन) ने दुनिया भर के और अमेरिका के हिंदुओं को इग्नोर किया है."

यह भी पढ़ें: कहीं बस तो कहीं मकान में लगी आग... दिवाली की रात दिल्ली से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक में कई घटनाएं

ट्रंप ने कहा, "इजरायल से लेकर यूक्रेन तक और हमारे दक्षिणी सीमा तक, यह (बाइडेन-कमला) प्रशासन एक दुखांत कहानी रही है, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के माध्यम से शांति वापस लाएंगे."

हिंदू अमेरिकियों की होगी सुरक्षा

डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि उनका प्रशासन हिंदू अमेरिकियों को कट्टरपंथी लेफ्ट के धार्मिक विरोधी एजेंडे से बचाएगा. उन्होंने कहा, "हम आपके स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत के साथ अपनी महान साझेदारी और मेरे अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी के साथ संबंधों को भी मजबूत करेंगे."

Advertisement

कमला हैरिस की नीतियों की आलोचना!

मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की नीतियों की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए अतिरिक्त नियम और उच्च कर दरें छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी. उन्होंने कहा, "इसके उलट, मैंने कर कटौती की, नियमों को आसान बनाना, अमेरिकी ऊर्जा से प्रतिबंध हटाए, और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई. हम इसे फिर से करेंगे, पहले से भी बड़ा और बेहतर बनाएंगे—और हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे."

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखा बैन का बड़ा उल्लंघन, दिवाली के मौके पर आतिशबाजी से आबो-हवा खराब

आखिरी में ट्रंप ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि ये रोशनी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बने.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement