कैरिबियाई देश डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइट क्लब में अचानक गिरी छत, 79 लोगों की दर्दनाक मौत

डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक मशहूर जेट सेट नाइटक्लब का छत गिर गया, जिसमें कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब नाइटक्लब में लाइव मेरेंगे कॉन्सर्ट चल रहा था. राहत और बचाव कार्य जारी है और इसके कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement
नाइटक्लब की छत गिरने से दर्जनों की मौत नाइटक्लब की छत गिरने से दर्जनों की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो के मशहूर जेट सेट नाइटक्लब में छत गिरने से 79 लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब नाइटक्लब में लाइव मेरेंगे कॉन्सर्ट हो रहा था, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे. घटना में 160 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं. घटना से पहले सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अचानक छत गिरते ही चीख-पुकार मच गई.

Advertisement

घटना से कुछ समय पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा गया कि मस्ती के बीच दर्शक अनजान थे कि ऊपर मौत मंडरा रही है. कुछ ही समय में, नाइटक्लब की छत गिर गई और सदन में मौजूद सैकड़ों लोग मलबे के नीचे फंस गए. रेस्क्यू टीमें तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

यह भी पढ़ें: Mumbai: बोरीवली में वेटलीज बस से दर्दनाक हादसा, 3 साल की मासूम की मौत

🚨🇩🇴13 DEAD, 93 INJURED IN NIGHTCLUB ROOF COLLAPSE IN THE DOMINICAN REPUBLIC

This comes after the roof of the Jet Set nightclub in Santo Domingo, Dominican Republic, collapsed earlier this morning.

The national police confirmed the death toll and said search and rescue… pic.twitter.com/yAdkTqw8yX

— Mario Nawfal (@MarioNawfal) April 8, 2025

12 घंटे चला रेस्क्यू

फायरफाइटर्स ने ड्रिल और लकड़ी के प्लैंक का इस्तेमाल करके कंक्रीट के भारी ब्लॉक्स हटाए और फिर लोगों को मलबे के नीचे से निकाला. रेस्क्यू के दौरान 160 लोगों को निकाला गया, जिनमें कई को गंभीर चोटें भी आईं. रिपोर्ट के मुताबिक घटना के 12 घंटे बाद भी बचाव कार्य जारी था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देहरादून के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा, बस और लोडर की टक्कर में 2 की मौत, 14 घायल

बेसबॉल लीग के खिलाड़ी की भी मौत

डोमिनिकन रिपब्लिक की पेशेवर बेसबॉल लीग ने पुष्टि की कि एमएलबी पिचर ऑक्टेवियो डोटेल का भी हादसे में निधन हो गया. उन्हें मलबे से बाहर लाया गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लीग के प्रवक्ता साटोस्की टेरेरो ने बताया कि एक अन्य प्रमुख खिलाड़ी टोनी एनरिके ब्लेंको काबरेरा की भी मौत हो गई है. मेरेंग सिंगर रुबी पेरेज भी हादसे के वक्त मंच पर थे. उनके परिवार ने बताया कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ का दावा है कि रेस्क्यू अभियान में उनकी भी तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement