चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक बार फिर राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का रविवार (16 अक्टूबर) से आगाज हो गया है. ये बैठक 7 दिन तक चलेगी. बीजिंग में होने जा ही पार्टी कांग्रेस बैठक में माओ के बाद पहली बार कोई नेता चीन के सर्वोच्च मुखिया के पद पर तीसरी बार काबिज होगा. शी जिनपिंग साल 2012 में पहली बार चीन के राष्ट्रपति बने थे.
शी जिनपिंग ने कहा कि एकता में बहुत बड़ी ताकत है और जीत के लिए एकता की जरूरत होती है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि उनके 10 साल के शासन में दुनिया ने चीन को एक वैश्विक महाशक्ति बनते देखा है. उन्होंने कहा कि चीन का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव, दुनिया को आकार देने की अपील और शक्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने भाषण में अपने कार्यकाल के काम गिनाते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना से निपटने में बड़ी भूमिका निभाई है. साथ ही ताइवान की स्थिति पर नियंत्रण, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की.
जीरो कोविड पॉलिसी को लागू किया
रिपोर्ट्स के मुताबिक शी जिनपिंग ने कोविड की जीरो पॉलिसी का जिक्र करते हुए कहा कि हमने अपनी कोविड नीति का पालन किया. उन्होंने कहा कि हमने लोगों के जीवन की सर्वोच्चता की नीति को ध्यान में रखते हुए एक नीति तैयार की. फिर जीरो कोविड पॉलिसी को लागू किया. हमारा लक्ष्य था कि हम हर हाल में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण करने में सफल हों. इतना ही नहीं, हमारा हमने इसमें सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त किए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमने लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को उच्चतम स्तर तक सुरक्षित रखा.
ताइवान और हांगकांग पर कही ये बात
शी जिनपिंग ने अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए हांगकांग और ताइवान का जिक्र भी किया. इस दौरान जिनपिंग ने कहा कि चीन ने हांगकांग पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. हमने हांगकांग को एक नई दिशा में प्रवेश करने में मदद की है. वह विकास के लिए तैयार है. इस दौरान जिनपिंग ने कहा कि हमने ताइवान समस्या का हल करने के लिए समग्र नीति तैयार की है.
भ्रष्टाचार पर कंट्रोल पर बनाई नीति
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिवेशन में अपनी भ्रष्टाचार को लेकर की गई कार्रवाई पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सख्त कदम उठाए. इसके चलते हजारों लोगों को जेल में डाला गया. हालांकि आलोचकों का कहना है कि इसका इस्तेमाल विरोधियों को कुचलने के लिए किया गया है. जिनपिंग ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान ने कम्युनिस्ट पार्टी, सेना और राज्य के भीतर गंभीर गुप्त खतरों को समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई ने जबरदस्त जीत हासिल की है.
अर्थव्यवस्था के लिए साझा समृद्धि की परंपरा को बढ़ावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शी जिनपिंग ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के समर्थन की पैरवी की. उन्होंने कहा कि चीन एक "समाजवादी आर्थिक प्रणाली" को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही साझा समृद्धि की परंपरा को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि बाजारों को विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि हमें एक उच्च-स्तरीय समाजवादी बाजार आर्थिक प्रणाली का निर्माण करना चाहिए.
विकास का नया पैटर्न अपनाया
जिनपिंग ने कहा कि सीपीसी ने चीन को एक आधुनिक समाजवादी देश बनाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किया है. पार्टी की केंद्रीय समिति के नेतृत्व में पूरी पार्टी, सेना और चीनी जनता को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करने के लिए हमें सबसे पहले हाई क्वालिटी के विकास की नीति को अपनाना होगा. हमें सभी मोर्चों पर नए विकास को ईमानदारी से लागू करना चाहिए. विकास के एक नए पैटर्न को बढ़ावा देने के प्रयासों को तेज करना होगा, जो घरेलू अर्थव्यवस्था पर केंद्रित है. हमारी सरकार ने इस पर बारीकी से ध्यान दिया है.
ये भी देखें
हेमंत पाठक