कोरोना से चरमराई ग्लोबल इकॉनोमी, जी-20 देश देंगे 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. वहीं अब जी-20 देशों ने ग्लोबल इकॉनोमी के लिए 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर देने का ऐलान किया गया है.

Advertisement
जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पॉलोमी साहा) जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पॉलोमी साहा)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST

  • कोरोना वायरस के कारण दुनिया की इकॉनोमी चरमराई
  • जी-20 देश ग्लोबल इकॉनोमी के लिए देंगे 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. कई देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अब जी-20 देशों ने इस महामारी से निपटने के लिए ग्लोबल इकॉनोमी में 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर देने का ऐलान किया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व को आर्थिक कीमत भी चुकानी पड़ी है. इसके कारण उद्योग-धंधों पर भी काफी हद तक ब्रेक लग गया है. इसको देखते हुए वैश्विक जीडीपी में भी कमी की संभावना जताई गई है. हालांकि अब वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जी-20 देश आगे आए हैं और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए ग्लोबल इकॉनोमी में 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना बिगाड़ेगा खेल, जीडीपी ग्रोथ लुढ़ककर 3.5% तक जाने का अनुमान

सूत्रों के मुताबिक जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 में शामिल देशों से कहा कि कोविड-19 के संकट के 3 महीने बाद हम अभी भी इस संकट से निपटने के लिए एक समन्वित दृष्टिकोण की तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हमारे एक्शन को देख रही है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों से मानव जीवन पर ध्यान केंद्रित करने की योजना के साथ आने का आग्रह किया. उन्होंने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कठिनाइयों को कम करने, डब्ल्यूएचओ को मजबूत करने और आर्थिक कठिनाइयों को कम करने की योजना के लिए आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए एक्शन में मोदी सरकार, कैबिनेट मंत्रियों को दी राज्यों की जिम्मेदारी

जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये आर्थिक और आर्थिक मुद्दों को दूर करने का एक मंच बन गया है. पीएम ने कहा कि कई स्तरों पर वैश्वीकरण ने हमें विफल कर दिया है, चाहे वह आतंकवाद हो या जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement