कोरोना वायरस से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगने वाला है. खासकर 21 दिनों तक लॉकडाउन की वजह से आने वाली जीडीपी रिपोर्ट में बड़ी कटौती देखने को मिल सकती है.
घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) के मुताबिक अगला वित्तीय-वर्ष बेहद खराब रहने वाला है. क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी अनुमान को घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है. पहले रेटिंग एजेंसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.2 फीसदी लगाया था.
इसे पढ़ें: मोदी सरकार के कोरोना राहत पैकेज पर बोले राहुल गांधी- सही दिशा में पहला कदम
आर्थिक मोर्चे पर लग सकता है झटका
दरअसल, क्रिसिल ने अगले वित्त-वर्ष के लिए भारतीय ग्रोथ में 170 bps की कटौती कर दी है. रेटिंग एजेंसी का कहना है कि मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर दुनिया के साथ-साथ भारत के सामने बड़ी चुनौती है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में EPF पर राहत, मिडिल क्लास की EMI और लोन का क्या होगा?
गिर सकती है जीडीपी
हालांकि कोरोना वायरस की चुनौती से पहले एक रिपोर्ट में क्रिसिल ने कहा था कि सरकार ने बजट को रफ्तार देने के लिए कुछ ही उपाय किए हैं. लेकिन इसका असर तुरंत नहीं दिखेगा.कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं, अर्थव्यवस्था में जारी एक दशक की सबसे बड़ी सुस्ती को देखते हुए पिछले महीने रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा था कि ऐसा खपत और निवेश में कमी की वजह से है. जिसपर सरकार को तेज से काम करने की जरूरत है.
aajtak.in