चीन की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, चारों तरफ धुएं का गुबार

चीन के दक्षिणी प्रांत हुनान की राजधानी चांग्शा शहर में दर्जनों मंजिला चाइना टेलीकॉम बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. चारों तरफ आसमान में धुएं का गुबार है और जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
चीन की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग चीन की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

चीन के दक्षिणी प्रांत हुनान की राजधानी चांग्शा शहर में दर्जनों मंजिला चाइना टेलीकॉम बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. चारों तरफ आसमान में धुएं का गुबार है और जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, कितने बिल्डिंग में फंसे हैं, कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

42 मंजिला इमारत में भीषण आग

Advertisement

जानकारी मिली है कि दोपहर साढ़ें चार बजे बिल्डिंग में ये आग लगी थी. आग इतनी तेजी से फैली कि बहुमंजिला इमारत के कई फ्लोर इसकी चपेट में आ गए. मौके पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीमें भी आ गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन बिल्डिंग में कितने लोग फंसे हो सकते हैं, कितनों को बाहर निकाला गया है, इसको लेकर कोई इनपुट सामने नहीं आया है.

 

अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि इतनी भीषण आग किस कारण से लगी, कोई शॉर्ट सर्किट हुआ था या फिर किसी की लापरवाही, अधिकारियों द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है. इस समय सिर्फ मौके पर फुल स्पीड में रेस्क्यू चलाया जा रहा है. पूरी कोशिश है कि आग पर भी काबू पाया जाए और जो कोई भी फंसे हैं, उन्हें समय रहते बाहर निकाला जाए. इसी वजह से मौके पर एक दो नहीं बल्कि 36 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. 

Advertisement

218 मीटर ऊंची बिल्डिंग, साल 2000 में निर्माण

जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसको लेकर कहा जा रहा है कि इसका निर्माण साल 2000 में हुआ था. उस समय ये चांग्शा शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग थी जिसकी ऊंचाई 218 मीटर रही. इस बिल्डिंग में कुल 42 फ्लोर हैं, दो फ्लोर तो अंडरग्राउंड भी हैं. इसी वजह से जब आग लगी तो वो तेजी से ऊपर के कई फ्लोरों तक पहुंच गई. कितना नुकसान हुआ है, ये आग के बुझने के बाद ही साफ हो पाएगा.

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement