कनाडा में प्रॉपर्टी नहीं खरीद पाएंगे विदेशी नागरिक, 2 साल तक लगा बैन

कनाडा में विदेशी नागरिकों के प्रॉपर्टी खरीदने पर बैन लगा दिया गया है. यह बैन दो सालों तक प्रभावी रहेगा. यह बैन कनाडा सरकार के बजट प्रस्तावों का ही हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यह है कि स्थानीय निवासियों को किफायती दाम पर घर मिल सके. यह नया बैन उन प्रवासियों और कनाडा में स्थाई तौर पर रह रहे विदेशियों पर लागू नहीं होगा.

Advertisement
जस्टिन ट्रूडो जस्टिन ट्रूडो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

कनाडा में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे लोगों को झटका लगा है. कनाडा की सरकार ने देश में विदेशियों को आवासीय प्रॉपर्टी बेचने पर बैन लगा दिया है. यह बैन एक जनवरी से लागू हो गया है. 

कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही कनाडा में घरों की कीमतों में इजाफा होने के बाद यह कदम उठाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, यह नया बैन उन प्रवासियों और कनाडा में स्थाई तौर पर रह रहे विदेशियों पर लागू नहीं होगा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशियों के कनाडा में प्रॉपर्टी खरीदने पर बैन दो सालों तक प्रभावी रहेगा. यह बैन कनाडा सरकार के बजट प्रस्तावों का ही हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यह है कि स्थानीय निवासियों को किफायती दाम पर घर मिल सके.

सरकार का कहना है कि बीते कुछ सालों से विदेशी नागरिक लगातार कनाडा में प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं, जिससे देश में प्रॉपर्टी की कीमते आसमान छू रही है और स्थानीय नागरिक के लिए घर खरीदना मुश्किल होता जा रहा है.  

कनाडा में घरों की कीमतें

कनाडा रियल एस्टेट एसोसिएशन (सीआरईए) के मुताबिक, फरवरी 2022 में कनाडा में घरों की औसत कीमत 800,000 कनाडाई डॉलर से ऊपर रही है. बैंक ऑफ कनाडा लगातार ब्याज दरों में इजाफा करता रहा है, जिसके बाद में देश में घरों की कीमतें आसमान छूने लगी थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement