'दोस्त इसी काम के लिए ...', बुल्गारियाई मंत्री ने की भारत की तारीफ तो बोले जयशंकर

अरब सागर में समुद्री लुटेरे अकसर जहाजों का अपहरण कर लेते हैं. इसे रोकने के लिए भारतीय नौसेना एक अभियान चला रही है जिसके तहत बुल्गारियाई नागरिकों वाले एक जहाज को रेस्क्यू किया गया है. इस सफल ऑपरेशन के लिए बुल्गारिया ने भारत का आभार जताया है.

Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बुल्गारिया की विदेश मंत्री मारिया गैब्रिएला (Photo- mea.gov.in) विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बुल्गारिया की विदेश मंत्री मारिया गैब्रिएला (Photo- mea.gov.in)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बुल्गारिया की उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मारिया गैब्रियल ने भारतीय नौसेना की जमकर सराहना की है. भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अगवा किए गए एक व्यापारिक जहाज को रेस्क्यू किया है जिसमें 7 बुल्गेरियाई समेत 17 लोग सवार थे. इस रेस्क्यू के लिए बुल्गारिया ने भारत का आभार जताया है जिसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि 'दोस्त इसी काम के लिए होते हैं.'

Advertisement

बुल्गारिया की विदेश मंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, 'मैं अगवा किए जहाज Ruen और 7 बुल्गारिया के नागरिकों सहित उसके क्रू को बचाने के सफल ऑपरेशन के लिए भारतीय नौसेना के प्रति आभार जताती हूं, उनके समर्थन और प्रयासों के लिए धन्यवाद. हम क्रू की जीवन की रक्षा के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.'

बुल्गारियाई मंत्री के इस ट्वीट को शेयर करते हुए एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'दोस्त इसी के लिए होते हैं.'

35 लुटेरों ने किया सरेंडर

समुद्री डकैती को रोकने के लिए भारतीय नौसेना ने 'ऑपरेशन संकल्प' शुरू किया है जिसके तहत एमवी रुएन नाम के व्यापारिक जहाज और उसके के चालक दलों को बचाया गया है. जहाज को हाल ही में सोकोट्रा के यमन द्वीप के पास सोमाली समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था. नौसेना के मुताबिक, इस दौरान 35 लुटेरों ने सरेंडर कर दिया.

Advertisement

ऑपरेशन संकल्प के तहत भारतीय वायु सेना के C-17 विमान ने शनिवार को अरब सागर में भारतीय नौसेना MARCOS के साथ मिलकर समुद्री लुटेरों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया.

ऑपरेशन की सराहना करते हुए, भारतीय वायु सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय वायुसेना के सी -17 विमान ने नौसेना के साथ मिलकर दो कॉम्बैट रबराइज्ड रेडिंग क्राफ्ट बोट्स से हवा के जरिए ही समुद्री डाकुओं के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के तहत समुद्र में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.'

भारतीय नौसेना ने लिखा, 'भारतीय तट से 2600 किलोमीटर दूर लगभग 10 घंटे तक उड़ान भरी और जहाज एमवी रुएन के क्रू को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया. जहाज को हाल ही में सोकोट्रा के यमनी द्वीप के पास सोमाली समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था. भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम करते हुए, मिशन सफल रहा और जहाज पर सवार सभी 17 चालक दल सुरक्षित रूप से बचा लिए गए.'

भारतीय नौसेना ने कहा कि एमवी रुएन पिछले दिसंबर से सोमालियाई समुद्री लुटेरों के कब्जे में था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement