फिर दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में विस्फोट, 5 की मौत 28 घायल

पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से लगातार धमाकों की खबरें आ रही हैं. मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सिबी जिले में एक विस्फोट हो गया. इसमें 3 शख्स की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है
  • बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो ने की हमले की कड़ी निंदा

पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के सिबी जिले में मंगलवार को एक विस्फोट हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और करीब 28 लोग घायल हो गए हैं. पहले 3 लोगों की मौत की खबर आई थी, बाद में ये संख्या 5 हो गई.  

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सिबी के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने पुष्टि की है कि सिबी जिले के ठंडी सड़क के पास विस्फोट के बाद तीन शवों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने बताया कि 29 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

Advertisement

ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान में लंबे समय से हिंसक वारदातें हो रही हैं. बलूच विद्रोही समूहों ने पहले भी इस इलाके में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (China-Pakistan Economic Corridor- CPEC) प्रोजेक्ट और सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो ने हमले की कड़ी निंदा की है और अधिकारियों को विस्फोट में घायल लोगों को सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं. 

आपको बता दें कि 4 मार्च को भी पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती हमला किया गया था. इसमें 57 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग जख्मी हुए थे. इससे पहले 3 मार्च को भी पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका हुआ था. इसमें पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी वहीं 24 लोग घायल हुए थे.

Advertisement


  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement