बाइडेन ने जुटाया 40 मिलियन डॉलर का चुनावी चंदा, मंच पर दिखे ओबामा और जॉर्ज क्लूनी

बाइडेन के लिए पैसा जुटाने के दो कार्यक्रम लॉस एंजिल्स में आयोजित किए गए, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जॉर्ज क्लूनी तथा जूलिया रॉबर्ट्स जैसी हस्तियां शामिल हुईं. दो कार्यक्रमों के माध्यम से इस दौरान 30 मिलियन डॉलर की धनराशि जुटाई गई.

Advertisement
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Photo- AP) कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Photo- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

अमेरिका में इसी साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. अपने चुनावी अभियान को तेज करने के लिए डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन लोगों के बीच में जा रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी चुनावी अभियान के लिए पिछले दो सप्ताह में 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई है जिसमें से 30 मिलियन डॉलर दो महज दो कार्यक्रमों से जुटा लिए गए.

Advertisement

पैसा एकत्र करने के लिए दो कार्यक्रम लॉस एंजिल्स में आयोजित किए गए, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जॉर्ज क्लूनी तथा जूलिया रॉबर्ट्स जैसी हस्तियां शामिल हुईं. कार्यक्रम वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर टेरी मैकऑलिफ के घर पर भी  आयोजित किए गए.

जुटाए 30 मिलियन डॉलर

डेमोक्रेट और डिप्टी नेशनल फ़ाइनेंस चेयर, डीएनसी, अजय भुटोरिया ने पीटीआई को बताया, 'तीन दिन पहले, बाइडेन ने लॉस एंजिल्स में मशहूर हस्तियों और पूर्व राष्ट्रपति (बराक) ओबामा के साथ मिलकर 30 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए. पिछले दो हफ़्तों में ही, हमने 40 मिलियन अमरीकी डालर से ज़्यादा जुटाए हैं  हमारा अभियान लगातार मज़बूती से पैसा जुटा है. इस महीने टीवी विज्ञापनों में 50 मिलियन अमरीकी डालर की बुकिंग हुई है, जिसमें से एक विज्ञापन में ट्रम्प को 'दोषी अपराधी' बताया गया है.'

यह भी पढ़ें: G-7 समिट के दौरान अजीबो-गरीब हरकत करते नजर आए बाइडेन, आप भी देखें Video

Advertisement

भुटोरिया ने बताया, "डेमोक्रेट के रूप में, हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और अपने देश द्वारा हासिल की गई प्रगति को आगे बढ़ाने की अपनी प्रेरणा को लेकर एकजुट हैं. आगामी 2024 का चुनाव एक कठिन विकल्प प्रस्तुत कर रहा है. हमारे लोकतंत्र की रक्षा या एक फासीवादी  डोनाल्ड ट्रम्प का चुनाव. यह चुनाव केवल राजनीतिक नहीं है, यह हमारे राष्ट्र के भविष्य के लिए एक निर्णायक क्षण है." 

इस चुनावी यात्रा में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए, भुटोरिया ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के लिए उनका मजबूत समर्थन कई राज्यों में जीत का अंतर बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों की भागीदारी और प्रतिबद्धता उन नीतियों की निरंतरता सुनिश्चित कर सकती है जो समावेशिता, आर्थिक विकास और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देती हैं. 

ओबामा, जूलिया रॉबर्ट्स और क्लूनी रहीं शामिल

भुटोरिया ने कहा, "(लॉस एंजिल्स) कार्यक्रम के दौरान, बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने पूर्व राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रम्प के खिलाफ जोश से रैली की. इस कार्यक्रम में जॉर्ज क्लूनी, जूलिया रॉबर्ट्स और बारबरा स्ट्रीसैंड जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें हजारों समर्थकों ने इस ऐतिहासिक शाम का हिस्सा बनने के लिए 250 अमेरिकी डॉलर से 5,00,000 अमेरिकी डॉलर के बीच योगदान दिया."

Advertisement

 भुटोरिया ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने वाले लॉस एंजिल्स कार्यक्रम के अलावा, अभियान ने हाल ही में वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर टेरी मैकऑलिफ़ के घर पर एक और महत्वपूर्ण धन जुटाने वाला कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रथम महिला जिल बाइडेन और सचिव हिलेरी क्लिंटन ने भाग लिया, जिससे 8.2 मिलियन अमरीकी डॉलर की भारी-भरकम राशि एकत्रित हुई. 
यह भी पढ़ें: 'हमें वोट दिया तो डिपोर्टेशन अभियान चलाएंगे...', अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का नया पैंतरा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement