बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला, स्कूल बस को बनाया गया निशाना, 4 मासूम बच्चों की मौत

पाकिस्तान से हर दिन धमाकों की खबर आती रहती है. अब उसके सबसे अशांत माने जाने वाले प्रांत बलूचिस्तान में धमाका हुआ जिसमें चार बच्चों की जान चली गई है.

Advertisement
बलूचिस्तान में फिर से धमाका हुआ है बलूचिस्तान में फिर से धमाका हुआ है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान रोजाना कई धमाकों से जूझ रहा है जिसकी कीमत उसके नागरिकों को चुकानी पड़ रही है. पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में विद्रोही समूह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी बीच बुधवार को बलूचिस्तान के खुजदार में कराची-क्वेटा नेशनल हाईवे पर जीरो प्वाइंट के पास एक स्कूल बस में धमाका हुआ जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस आर्मी स्कूल की बस थी.

Advertisement

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि धमाका उस वक्त हुआ जब बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस सड़क किनारे खड़े विस्फोटकों से लदे वाहन के पास से गुजरी. यह घटना नेशनल हाईवे पर एक प्रमुख जंक्शन, व्यस्त जीरो प्वाइंट क्षेत्र के आसपास घटित हुई. डीसी खुजदार ने कहा कि विस्फोट आत्मघाती हमला था.

इस बीच, डिप्टी कमिश्नर खुजदार ने पुष्टि की कि विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई और 38 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में भर्ती कराया गया है.

उपायुक्त ने आगे कहा कि यह विस्फोट एक आत्मघाती हमला था और घटना के पीछे के लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है.

बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसा से ग्रस्त रहा है, जहां अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी सहित विभिन्न अलगाववादी समूह सुरक्षा बलों और इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाकर लगातार हमले करते रहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement