ऑस्ट्रेलियाई करेंसी से हटाई जाएगी ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें, जानें क्यों लिया गया फैसला

ऑस्ट्रेलिया में करेंसी नोटों से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाई जाएंगी. रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया (RBA) ने कहा कि वह एक नए डिज़ाइन पर स्वदेशी लोगों से परामर्श करेगा. इससे ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संस्कृति और इतिहास का सम्मान बढ़ेगा.

Advertisement
कई देशों की करेंसी पर छपी है महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर कई देशों की करेंसी पर छपी है महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने अपने यहां के करेंसी नोट्स को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. यहां अब नोटों से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाई जाएंगी. रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया (RBA) ने कहा कि वह एक नए डिजाइन पर स्वदेशी लोगों से परामर्श करेगा. इससे ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संस्कृति और इतिहास का सम्मान बढ़ेगा.

बता दें कि पिछले साल 8 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु को ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक शोक के रूप में चिह्नित किया गया था, लेकिन कुछ स्वदेशी समूहों ने भी औपनिवेशिक ब्रिटेन के विनाशकारी प्रभाव का विरोध किया और राजशाही के उन्मूलन का आह्वान किया.

Advertisement

द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने पहली बार साल 1960 में एक पौंड की करेंसी पर एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर छापी थी. एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर ऑस्ट्रेलियाई करेंसी पर दिखाई देती है. ऑस्ट्रेलिया के 5 डॉलर के नोट और 1 डॉलर के नोट सहित कई मूल्यों की करेंसी पर ब्रिटेन की महारानी की तस्वीर छपी है.

1910 में ऑस्ट्रेलियाई पाउंड के रूप में शुरू इस मुद्रा की कीमत ब्रिटेन के पाउंड स्टर्लिंग से आधिकारिक रूप से अलग है. गैर आधिकारिक रूप से ये बोत्सवाना, कंबोडिया, गाम्बिया, न्यू कैलेडोनिया (फ्रांस) और जिम्बाब्वे में भी चलता है. यहां के कई नोटों पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो लगी है. इसके अलावा कई राष्ट्रमंडल देशों की करेंसी पर भी उनकी फोटो दिखाई देती है.

इसके अलावा कनाडा में 20 डॉलर के नोटों पर, न्यूजीलैंड में सिक्कों पर और पूर्वी कैरेबियाई केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए सभी सिक्कों और नोटों पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर रहती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement