इंडियन-अमेरिकन मॉडल, अमेरिकी टेलीविजन शो 'टॉप शेफ' की होस्ट, लेखिका और सलमान रुश्दी की तीसरी पत्नी पद्मा लक्ष्मी की किताब 'लव, लॉस एंड वॉट वी एट' 8 मार्च को यूएस में लॉन्च हो रही है. इस किताब में पद्मा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
किताब में प्रसिद्ध उपन्यासकार सलमान रुश्दी से अपने वैवाहिक जीवन के बारे में पद्मा ने बताया रुश्दी को हर पल देखभाल, अच्छे खाने और सेक्स की जरूरत रहती थी. पद्मा ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि एक बार सेक्स करने से मना करने पर रुश्दी ने कहा था, 'तुमसे शादी करके गलत जगह इन्वेस्टमेंट कर दिया.'
क्यों हुआ रुश्दी और पद्मा का तलाक
पद्मा लक्ष्मी और सलमान रुश्दी की शादी 2004 में हुई थी, उस समय पद्मा 28 साल की थीं और रुश्दी 51 साल के थे. शादी के बाद जब पद्मा एंडोमेट्रायोसिस बीमारी का इलाज करवा रही थी. उसी दौरान रुश्दी ने सेक्स करने की बात कही. काफी दर्द होने के नाते पद्मा ने मना कर दिया, जिससे रुश्दी उदास हो कर दूसरे दिन एक ट्रिप पर चले गए. पद्मा ने तभी शादी खत्म करने का फैसला कर लिया था. 2007 में दोनों का तलाक हो गया था.
क्या है एंडोमेट्रायोसिस बीमारी?
पद्मा अमेरिका में एंडोमेट्रायोसिस फाउंडेशन की को-फाउंडर हैं. इसके इलाज के लिए उन्होंने कई ऑपरेशन कराए थे. इस बीमारी में गर्भाशय के बाहर टिश्यू हो जाते हैं, जिनके चलते कूल्हे में, खासकर पीरियड्स के दिनों में बहुत दर्द होता है.
इनसे भी रहे हैं पद्मा के रिश्ते
पद्मा 2009 में IMG के अरबपति सीईओ टेड फोर्स्टमैन के साथ रिलेशन में रहीं. टेड के साथ रिलेशनशिप के दौरान ही पद्मा प्रेग्नेंट हो गईं. ये बच्चा बिजनेसमैन माइकल डेल का था. डेल के साथ पद्मा रिलेशन में रही थीं. फोर्स्टमैन ने बच्चे को पालने की बात कही, लेकिन यह शर्त भी रखी कि वे डेल से रिलेशन खत्म कर देंगी.
जब एक बेटी को दिया जन्म
फरवरी 2010 में पद्मा ने फोर्स्टमैन की मौजूदगी में एक बेटी को जन्म दिया. उसका नाम कृष्णा रखा. पद्मा के मुताबिक डेल इस बात से नाराज हो गए थे क्योंकि बर्थ सर्टिफिकेट पर उनका नाम नहीं था. दोनों के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर लड़ाई भी रही. आखिरकार कृष्णा डेल नाम रखने के बाद दोनों में सहमति बनी. नवंबर 2011 में फोर्स्टमैन की ब्रेन कैंसर के कारण मौत हो गई.
सुरभि गुप्ता