भारत दोस्त या पाकिस्तान? अमेरिका का जवाब है बड़ा खास

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के साथ अपने रिश्ते को लेकर बयान जारी किया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत वैश्विक स्तर पर हमारा सहयोगी है, जबकि पाकिस्तान एशिया क्षेत्र में अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी है.

Advertisement
फोटो- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन फोटो- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

भारत या पाकिस्तान, अमेरिका किस देश की ओर ज्यादा झुकाव रखता है, इस बात पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हमारा वैश्विक सहयोगी है जबकि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि भारत अमेरिका का सिर्फ एशिया ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर अहम सहयोगी है. दोनों देश वैश्विक स्तर पर कई प्राथमिकताओं को साझा करते हैं.  

Advertisement

वेदांत पटेल ने आगे कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच भी रिश्ते काफी मजबूत हैं. वहीं अंग्रेजी अखबार डॉन के अमेरिका-पाकिस्तान के संबंधों को लेकर सवाल पर एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि, लंबे समय से दोनों देशों के बीच संबंध स्थापित हैं, जिसकी अहमियत अमेरिका समझता है.

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की आंतरिक राजनीतिक अस्थिरता का असर अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों पर नहीं है. दोनों देशों के संबंध हमेशा से एक जैसे हैं. 

हाल ही में अमेरिका की ओर से जारी किए गए बयानों में भी यह साफ किया जा चुका है कि वह पाकिस्तान को भारत या अफगानिस्तान के नजरिए से नहीं देखता है. अमेरिका की ओर से कहा गया कि वह भारत, चीन, ईरान, अफगानिस्तान से सीमा साझा करने वाले परमाणु सशक्त पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण देश समझता है.

Advertisement

भारत की जी-20 अध्यक्षता को अमेरिका का समर्थन
हाल ही में इंडोनेशिया में हुई जी-20 समिट में भारत को अध्यक्षता सौंप दी गई. भारत साल 2023 में नई दिल्ली में होने वाली समिट में अध्यक्षता करेगा. जी-20 समिट से पहले कंबोडिया में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने मुलाकात के बाद कहा था कि दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने और रूस के यूक्रेन में युद्ध के असर को कम करने पर बातचीत की गई. साथ ही ब्लिंकन ने आगे कहा कि जी-20 समिट में भारत की अध्यक्षता का अमेरिका समर्थन करता है. 

बता दें कि अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन के साथ जी-20 ग्रुप का फाउंडिंग सदस्य है. जबकि भारत और अन्य देश इस ग्रुप से बाद में जुड़े हैं.

भारत को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी दोनों देशों के साझा मूल्यों पर टिकी है, जिसमें लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्धता और अंतराष्ट्रीय सिस्टम के कानूनों को बनाए रखना शामिल है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि दोनों देश वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और कारोबार के जरिए आर्थिक संपन्नता, निवेश के हितों को साझा करते हैं. 

पाकिस्तान में अमेरिका का सबसे ज्यादा विदेशी निवेश

Advertisement

वहीं पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ कई मुद्दों पर साथ मिलकर काम कर रहा है. इन मुद्दों में ऊर्जा, कारोबार, निवेश, स्वास्थ्य, क्लीन एनर्जी, क्लाइमेट संकट से बचाव, अफगानिस्तान में स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई शामिल है. 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि पाकिस्तान में विदेशी निवेश (FDI) का सबसे बड़ा योगदान अमेरिका का है. साथ ही पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्यात बाजार भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement